15 मई 2020 करंट अफेयर्स, Daily Current Affairs, Hindi Current gk, Today News,Aaj ki News, May Current

Q.पुरुष महिलाओं की तुलना में COVID-19 के लिए अधिक संवेदनशील हैं, जिसका कारण ACE2 एंजाइम है, ACE2 का मुख्य कार्य क्या है
A)अमीनो एसिड के परिवहन को विनियमित करना
B) रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना
C) शारीरिक विकास में सहायता
D) प्रोटीन की मात्रा में वृद्धि

Q. हाल ही खबरों मे रहा स्पिरुलिना क्या है ?
A) साइनोबैक्टीरिया
B) वायरस
C) प्रोटोजोवा
D) इनमे से कोई नहीं

Q. किस को भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
A) वी. विद्यावती
B) मेहुल जैन
C)आशीष शर्मा
D) रोहित गोचर

Q. PM CARES फंड से 3,100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए, जिसका अधिकतम हिस्सा कहा उपयोग होगा
A) वेंटिलेटर खरीदने के लिए
B) गरीबो को वितरित करने मे
C) राज्य राहत कोष मे
D) वैक्सीन निर्माण मे

Q.केंद्र सरकार ने किस उद्देश्य से देश के चुनिंदा जिलों में आबादी आधारित ‘सीरो सर्वे’ की घोषणा की है?
(a) लोगों में विभिन्न बीमारियों का इतिहास जानने हेतु
(b) कमजोर आबादी में पोषण स्थिति का पता लगाना
(c) लोगों में एंटीबॉडी विकास का पता लगाना
(d) विभिन्न आबादी समूह में प्रवासी स्थिति का पता लगाना

Q.प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पांच स्तंभों की घोषणा की है। इन पांच स्तंभों में क्या शामिल नहीं है?
(a) अर्थव्यवस्था
(b) अधोसंरचना
(c) समावेशी
(d) जनांकिकी

Q.किस संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष दर वर्ष के आधार पर विगत 40 वर्षों में भारत में कार्बन उत्सर्जन में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है?
(a) यूएनईपी (UNEP)
(b) विश्व आर्थिक मंच (WEF)
(c) सीआरईए (CREA)
(d) सीएसई (CSE)

Q.विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा भारत को वैश्विक ‘Energy Transition Index’ में कौनसे स्थान पर रखा गया है।
A) 74 वें
B) 46 वें
C) 88 वें
D) 96 वें

Q.न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) द्वारा भारत को आपातकालीन सहायता कार्यक्रम के लिए कितना ऋण मंजूर किया गया है।
A) 4 बिलियन अमरीकी डालर
B) 3 बिलियन अमरीकी डालर
C) 2 बिलियन अमरीकी डालर
D) 1 बिलियन अमरीकी डालर

Q.वह राज्य सरकार जिसने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में तीस दिनों तक अपनी सेवा देने वाले सभी पुलिसकर्मियों को कर्मवीर पदक से सम्मानित करने का फैसला लिया है-
A) मध्य प्रदेश
B) बिहार
C) गुजरात
D) हरियाणा

Q.ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली सोल सिंगर बेट्टी राइट का निधन हो गया, किस गीत के लिए अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता था
A) Blue Sky and blue water
B) Where is the Love
C) junior single dudes
D) non of above

Today Quiz
Q. द विनिंग सिक्सर पुस्तक के लेखक कौन है
A)कपिल देव
B)राहुल द्रविड़
C)के श्रीकांत
D) डब्ल्यू वी रमण

dOWNLOAD PDF With Answer

Leave a Reply