9मई 2020 करंट अफेयर्स, Daily Current Affairs, Hindi Current gk, Today News, Aaj ki News, May Current

Q.केंद्र सरकार ने किस को भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के केंद्रीय निदेशक मंडल में निदेशक के तौर पर नियुक्त किया है।
A) तरुण बजाज
B) ईश्वर सिंह
C) चन्द्र्मोन यादव
D)रघुवर परसान
Q.दुनिया भर में प्रतिवर्ष किस दिन को विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassemia Day) के रूप मनाया जाता है।
A) 7 मई
B) 8 मई
C) 9 मई
D) 5 मई

Q. ‘बिष्णु सेंदरा पर्व’ किस राज्य के आदिवासियों द्वारा मनाया जाने वाला एक वार्षिक शिकार उत्सव है।
A) केरल
B) झारखण्ड
C) राजस्थान
D) बिहार

Q.हाल ही खबरों मे रहा नेत्रावली वन्यजीव अभयारण्य कहा स्थित है।
A) गोआ
B) मणिपुर
C) बिहार
D) हरियाणा

Q.संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के गुडविल एम्बेसडर कौन भारतीय है जिनके कार्यकाल 2 वर्ष का विस्तार किया
A) करीना कपूर
B) दीया मिर्ज़ा
C) हंसिका मोटवानी
D) अनिल कपूर

Q.विश्व रेडक्रॉस और रेड क्रिसेंट दिवस प्रतिवर्ष किस तारीख को मनाया जाता है।
A) 7 मई
B) 8 मई
C) 9 मई
D) 5 मई

Q. हाल ही जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में इंटरनेट उपयोग के मामले में कौन शीर्ष पर है
A)दिल्ली
B) केरल
C)कर्नाटक
D) महाराष्ट्र

Q.भारत ने हाल ही में जिस देश के लिए 2.50 मीट्रिक टन हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine) की मंजूरी दे दी है-
A) मेक्सिको
B) नेपाल
C) म्यानमार
D)श्रीलंका

Q.हाल ही में किस योजना के अंतर्गत 39 करोड से अधिक लोगों को 34 हजार आठ सौ करोड रुपये की वित्तीलय सहायता दी गई-
A) प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
B) प्रधानमंत्री आपातकाल योजना
C)प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
D)प्रधानमंत्री विकास ग्राम योजना

Q.हाल ही में ‘विज्ञान और इंजीनियरी अनुसंधान बोर्ड’ ने COVID-19 महामारी को नियंत्रित करने हेतु इसके ‘गणितीय मॉडल और अभिकलनात्मक पहलुओं’ के अध्ययन के लिये जिस योजना के तहत 11 परियोजनाओं की मंज़ूरी दी है-
A)मैट्रिक्स योजना
B) आयुष्मान योजना
C) आरोग्य सेतु योजना
D) इनमें से कोई नहीं

Q.वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण परेशान लोगों को राहत देने के लिए 1,610 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की-
A)कर्नाटक
B)केरल
C) महाराष्ट्र
D) मध्य प्रदेश

Today Quiz
Q. ऑस्कर प्राप्त अमेरिकन फैक्ट्री नामक डॉक्यूमेंट्री के लेखक कौन है
A)नरेंद्र मोदी
B)डोनाल्ड ट्रंप
C) बराक ओबामा
D) जेम्स मार्टिन

 

download pdf with answer

Leave a Reply