15 April 2020 Current Affairs In hindi pdf download

Q.किस ने ‘डिजिटल स्टेथोस्कोप’ विकसित किया है, जो Covid-19 से संक्रमित व्यक्ति के सीने की आवाज को दूर से सुनने और उसे रिकॉर्ड करने में मदद करेगा।
A) आईआईटी बॉम्बे (IIT-B)
B) आईआईटी मद्रास
C) आईआईटी रुड़की
D) इनमे से कोई नहीं

Q.हाल ही पूर्व अटॉर्नी जनरल अशोक देसाई का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।, जिनके संदर्भ मे कौनसा कथन सही है
A) 1990 मे वें सॉलिसिटर जनरल रहे
B) 1996- 98 तक देश के अटॉर्नी जनरल रहे।
C) 2001 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q. किस दिन को भारतीय सेना ने सियाचिन के वीर शहीदों को याद करते हुए 36वां सियाचिन दिवस मनाया।
A) 11 अप्रैल
B) 12 अप्रैल
C) 11 अप्रैल
D) 13 अप्रैल

Q.भारतीय प्रधानमंत्री सहित देशवाशियो ने डॉ. बी. आर. अंबेडकर को उनकी 129वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी।, जिनके संदर्भ मे कौनसा कथन सही है
A) ये भारत के प्रथम क़ानून एवं न्याय मंत्री बने थे
B)भारतीय संविधान सभा की मसौदा समिती के अध्यक्ष
C)1932मे गांधी और आम्बेडकर के बीच पूना पैक्ट हुआ
D) उपरोक्त सभी है

Q.किस ने 13 अप्रैल, 2020 को संयुक्त रूप से कोलैबकैड (CollabCAD) सॉफ्टवेयर लॉन्च किया।
A) अटल इनोवेशन मिशन
B) नीति आयोग
C) राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ( NIC)
D) उपरोक्त सभी ने

Q.14 अप्रैल को भारतीय प्रधानमंत्री ने लोगों को रोंगाली बिहू पर्व की शुभकामनाएँ दी।, जोकि मनाया जाता है
A) असम
B) बिहार
C) मणिपुर
D) मेघालय

Q. COVID-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी का क्लिनिकल ट्रायल शुरू करने वाला देश का पहला राज्य?
A) महाराष्ट्र
B) राजस्थान
C) केरल
D) बिहार

Q.विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर कितनी रहने की उम्मीद जताई है :
A) 1.5% से 2.8%
B) 2.5% से 2.8%
C) 1.5% से 3.8%
D) 4.5% से 2.8%

Q.कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्रा बैंक का यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में विलय होने बाद किसको को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का नया कार्यकारी निदेशक बनाया गया।
A) अहित सैनी
B) अमित पांचाल
C) बिरुपाक्षा मिश्रा
D) इनमे से कोई नहीं

Today Quiz
Q. एयर इंडिया के पूर्व CMD अश्वनी लोहानी को हाल ही किस राज्य ने पर्यटन विकास निगम का चैयरमेन चुना है
A) गुजरात
B) आन्ध्रप्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

Download PDF WITH Answer

Leave a Reply