10-11 April 2020 Hindi Current Affairs pdf

Q. किस ने ‘सेफ प्लस’ ऋण योजना शुरू की
A) रिजर्व बैंक
B) सिडबी
C) देना बैंक
D) नाबार्ड बैंक

Q.संयुक्त राष्ट्र ने भारत की जीडीपी दर कितनी रहने का अनुमान लगाया
A) 5.6%
B) 5.8%
C) 3.6%
D) 4.8%

Q.होनोर ब्लैकमेन जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थीं?
A) फ़िल्म अभिनेत्री
B) साहित्यकार
C) पत्रकार
D) इनमे से कोई नहीं

Q. केंद्र सरकार ने ‘भारत COVID-19 आपातकालीन प्रतिक्रिया तथा स्वास्थ्य प्रणाली की तैयारी पैकेज’ नामक प्रोज़ेक्ट के तहत राज्यों के लिये रुपए की मंज़ूरी दी है।
A) 18,000 करोड़
B) 12,000 करोड़
C) 15,000 करोड़
D) 10,000 करोड़

Q.प्रत्येक वर्ष किस दिन को देश में केंद्रीय आरक्षित पुलिस बल (Central Reserve Police Force-CRPF) का शौर्य दिवस मनाया जाता है
A) 9 अप्रैल
B) 8 अप्रैल
C) 10 अप्रैल
D) 11 अप्रैल

Q. किस सरकार ने ‘ऑपरेशन शील्ड’ (Operation SHIELD) की घोषणा की है।
A) दिल्ली
B) राजस्थान
C) हरयाणा
D) बिहार

Q.हाल ही में किस ने “iGOT” पोर्टल नामक एक ऑनलाइन प्रशिक्षण मॉड्यूल लांच किया
A) फेसबुक
B) गूगल
C) भारत सरकार
D) याहू

Q. किस मंत्रालय ने ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ शीर्षक अभियान शुरू किया है।
A) स्वस्थ मंत्रालय
B) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) बाल विकास मंत्रालय

Q. किस ने भारत को COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए 2.2 बिलियन डॉलर (लगभग 16,500 करोड़ रुपये) का सहयोग पैकेज देने की प्रतिबद्धता जताई है।
A) विश्व बैंक
B) एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)
C) नाबार्ड बैंक
C) सिंध बँक

Q.किस दिन को विश्व स्तर पर विश्व होम्योपैथी दिवस मनाया जाता है।
A) 11 अप्रैल
B) 10 अप्रैल
C) 9 अप्रैल
D) 12 अप्रैल

Q.किस राज्य सरकार ने “COVIDCARE” नामक एक नई ऐप लॉन्च की है।
A) अरुणाचल प्रदेश
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) हरियाणा

Q.इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने किस को अपना नया प्रबंध निदेशक और CEO नियुक्त किया है
A) ज्ञान प्रकाश
B) अनामिका रॉय राश्ट्रवर
C) रुपेश सोनी
D) अजित त्यागी

Q.फोर्ब्स की दुनिया के अरबपतियों की 34 वीं वार्षिक सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में कौन सबसे ऊपर हैं।
A) अजीम प्रेमजी
B) भारती मित्तल
C) जैफ बेजोस
D) मार्क जकरबर्ग

Q.जीवन बीमा कंपनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने किसे कंपनी के MD और CEO पद पर नियुक्त किया है।]
A) आशिष चौहान
B) रोशन शर्मा
C) पराग राजा
D) दिलीप देव

Today Quiz
Q.बीते दिनो संजय कुमार पांडा को किस देश मे भारत का नया राजदूत नियुक्त किया है
A) म्यंमार
B) तुर्की
C) ब्राज़ील
D) भूटान

Download PDF With Answer

Leave a Reply