29 August 2022 daily current affairs pdf with answer

Q: हाल ही में किसने भारत का पहला ‘क्वांटम कंप्यूटर सिम्युलेटर (QSim) टूलकिट’ लॉन्च किया है।
A) इंफोसिस
B)एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) M

Q: भारत और जर्मनी की नौसेनाओं ने अदन की खाड़ी में एक संयुक्त अभ्यास किया। जिसमे भारत का नेतृत्व किसने किया
A) INS त्रिकंद
B) INS विराट
C) INS रक्षक
D) INS विक्रांत

Q: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, स्मृति ईरानी ने को महिला अधिकारिता पर पहले G20 मंत्रिस्तरीय सम्मेलन को संबोधित किया। कहाँ आयोजित किया गया
A) इटली
B) रूस
C) जापान
D) ब्राज़ील

Q:किस के द्वारा वार्षिक अभ्यास ‘गांडीव (Gandiv)’ का तीसरा संस्करण शुरू किया गया
A) CISF
B) NSG
C) BSF
D) CRPF

Q: बॉलीवुड अभिनेता जिसको दिल्ली सरकार ने अपने ‘देश के मेंटर्स’ नामक कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर के रूप मे चुना है
A) अक्षय कुमार
B) सोनू सूद
C) सलमान खान
D) रणवीर सिंह

Q: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के किस शहर में नीरज चोपड़ा (ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता) के नाम पर बने स्टेडियम का उद्घाटन किया?
A)दिल्ली
B)प्रयागराज
C)हरिगण
D)पुणे

Q: यदि कोई कर्मचारी eSHRAM पोर्टल पर पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है, तो वह इसके लिए पात्र होगा:
(a) मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 1.0 लाख रुपये
(b) मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 1.5 लाख रुपये
(c) मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 2.0 लाख रुपये
(d) मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर 5.0 लाख रुपये

 

Q:: कुशमैन एंड वेकफील्ड के 2024 ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग रिस्क इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
(a) पहली
(b) दूसरी
(c) चौथी
(d) सातवीं

Q: सुजलम’ अभियान के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) इसे जल शक्ति मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया था।
(b) यह 100 दिनों का अभियान था।
(c) इसका लक्ष्य 10 लाख सोक-पिट बनाना था।
(d) उपरोक्त सभी सही है

Q: अगस्त 2024 में भारत की पहली हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण इकाई किस शहर में शुरू हुई?
(a) बेंगलुरु
(b) हैदराबाद
(c) गांधीनगर
(d) चेन्नई

 

Q: गेल ओमवेट, जिनका हाल में निधन हो गया, का संबंध किससे था?
(a) आदिवासी और वन अधिकार
(b) वन्यजीव संरक्षण
(c) महिला अधिकार
(d) बहुजन आंदोलन

Q: ‘ईज 4.0’ (‘EASE 4.0), जिसका हाल में अनावरण किया गया, किससे संबंधित है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधार
(b) निर्यात संवर्धन
(c) ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी
(d) आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस

Q: हाल के आंकड़ों के अनुसार जीरा का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) गुजरात

TODAY QUIZ
Q. बीते दिनों खबरों से रहा देहिंग पटकाई वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है
A) राजस्थान
B) बिहार
C) असम
D) केरल

Download PDF With Answer

Leave a Reply