25th Sept 2020 Daily Hindi Current Affairs PDF

Q.केंद्रीय रेल राज्य मंत्री जिन का कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है
A) S.K. सुब्बाराव
B) सुरेश अंगड़ी
C) बाबूलाल मरांडी
D) अभिजीत गोयल

Q.राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा कृतज्ञ हैकाथॉन का शुभारंभ किया गया, जिसका उद्देश्य है ?
A) महिलाओं के अनुकूल कृषि उपकरण को बढ़ावा
B) जलवायु परिवर्तन में कमी
C) जैविक कृषि को बढ़ावा
D) इनमे से कोई नहीं

Q.सितम्बर के अंतिम बृहस्पतिवार को प्रतिवर्ष विश्व समुद्री दिवस (World Maritime Day) के रूप में मनाया जाता है।, जिसका थीम क्या है
A) जल ही जीवन है
B) जलहीन जीवन है
C) जल संरक्षण हमारा
D) सतत गृह के लिए सतत शिपिंग

Q.टाइम मैगज़ीन ने टाइम 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची 2020 जारी की है. इस सूची शामिल में एकमात्र राजनेता हैं
A) राजनाथ सिंह
B) निर्मला सीतारमन
C)श्री नरेंद्र मोदी
D) अटल बिहारी

Q.पूर्व क्रिकेटर और प्रसिद्ध कमन्टेटर, डीन जोन्स जिनका हाल ही निधन हुआ है ।, किस देश के है
A) इंग्लैंड
B)न्यूजीलैंड
C) ऑस्ट्रेलिया
D) श्रीलंका
Q. किस को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा भारत के क्षेत्रीय राजदूत रूप में नियुक्त किया गया है
A) ख़ुशी चिंदालिया
B) रश्मि देसाई
C) सुनिधि व्यास
D) चारु चौहान

Q.पूर्व विद्रोही सैन्य कमांडर, इश्माएल तोरोमा को पापुआ न्यू गिनी के एक स्वायत्त क्षेत्र………… के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित किया गया है
A)बोगेनविल
B) यूक्रेन
C) सुरोलै
D) इनमे से कोई नहीं
Q.अक्टूबर में प्रकाशित होने वाली पुस्तक “Voices Of Dissent” किसके द्वारा लिखित है?
A) रोमिला थापर
B) विकास खन्ना
C) दीपक साहू
D) इनमे से कोई नहीं

Q.ITBP ने एडवेंचर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार के साथ किया समझौता
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) उत्तराखंड
D) बिहार

Q.वह देश जिसने भारत समेत तीन देशों की यात्रा और हवाई सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है-
A) चीन
B) सऊदी अरब
C) रूस
D) इनमे से कोई नहीं

Q.जिस पहली महिला को राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने के लिए चुना गया है-
A शिवांगी सिंह
B) कुसुम चौधरी
C) सुचित्रा महाजन

Today Quiz
Q.बीते दिनो किस राज्य ने मेजर ध्यानचंद विजयपथ योजना शुरू की है
A) पंजाब
B) मध्य प्रदेश
C)राजस्थान
D) बिहार

Download PDF With Answer

Leave a Reply