20-21 मई 2020 करंट अफेयर्स, Daily Current Affairs, Hindi Current gk, Today News,Aaj ki News, May Current

Q.Covid-19 पर रोक हेतु भारत सरकार ने हाल ही में किसके साथ 750 मिलियन डालर के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
A) विश्व बैंक
B) एशियाई विकास बैंक
C) नाबार्ड बैंक
D) बैंक ऑफ अमेरिका

Q.अलीबाबा के सह-संस्थापक जिन्होंने सॉफ्टबैंक के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है
A) जैक मा
B) जोसेफ सी साईं
C) केठी झांग
D) पेंग लेइ

Q. किस देश की वायुसेना ने ‘एक्स-37बी’ नामक रहस्यमयी अंतरिक्ष यान प्रक्षेपित किया?
(a) चीन
(b) इजरायल
(c) फ्रांस
(d) यूएसए

Q.प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना में निम्नलिखित में से क्या शामिल नहीं है?
(a) पहली से 12वीं कक्षा के लिए एक-एक टीवी चैनल
(b) सभी ग्रेड के लिए क्यूआर कोडेड टैक्स्टबुक
(c) विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कोर्स संचालित करने की अनुमति
(d) ऑनलाईन प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करना

Q.‘ट्रोग्लोमाइसेस ट्विटरी’ क्या है?
(a) एक कंप्यूटर वायरस
(b) ट्विटर से चिपके रहने की आदत
(c) एक प्रकार की दवा
(d) कवक की नई प्रजाति

Q.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जिनको विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
A) डॉ. हर्षवर्धन
B) राजनाथ सिंह
C) अमित शाह
D) इनमे से कोई नहीं

Q.प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व भर में विश्व मधुमक्खी दिवस (World Bee Day) के रूप में मनाया जाता है।
A) 17 मई
B)18 मई
C)19 मई
D) 20 मई
Q.हाल ही निर्मित भारतीय रेलवे के सबसे शक्तिशाली मेड इन इंडिया रेल इंजन ‘12000 एचपी’ का निर्माण कहां हुआ है?
(a) वाराणसी
(b) राय बरेली
(c) कपुरथला
(d) मधेपुरा

Q.प्रसिद्ध लेखक जिनकी नई किताब ‘Hop On: My Adventures on Boats, Trains and Planes’ का विमोचन किया गया।
A) अजय भट्टाचार्य
B)अरुंधति रॉय
C) रस्किन बॉन्ड
D) जेम्स बांड
Q. किसके द्वारा निर्मित COVID-19 वैक्सीन पहला वैक्सीन है जिसने वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बनाकर सकारात्मक परिणाम दिए हैं
A) मॉडर्ना फार्मेसी
B) एनआईआईटी
C) इसरो
D) एमआईसीआर

Q.भारत ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के कल्याण में मदद करने के लिए UNRWA (संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी) को कितने की राहत सहायता प्रदान की।
A) 1 मिलियन डॉलर
B) 2 मिलियन डॉलर
C) 3 मिलियन डॉलर
D) 4 मिलियन डॉलर

Today Quiz
Q. बीते दिनों किससे यस बैंक का नया सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है
A) प्रशांत कुमार
B) आशीष सावला
C) रवि त्यागी
D) दीपक मल्होत्रा

Download PDF WITH Answer

Leave a Reply