23 May Current Affairs

Q. किस दिन को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (International Day for Biological Diversity) मनाया जाता है।
A) 20 मई
B) 21 मई
C) 22 मई
D) 23 मई

Q. IIT, गुवाहाटी द्वारा विकसित ‘ट्रोजन हॉर्स’ तकनीक किस रोग से होने वाले स्मृति ह्रास को रोकने में सफल हुईं
A) अल्जाइमर
B) मोफोबिआ
C) स्ट्रेकलॉस
D) सीकसेट्स

Q.RBI की घोषणा के साथ ही रेपो रेट को 4.40 प्रतिशत से घटकर कितना प्रतिशत कर दिया है
A) 2%
B) 3.5%
C) 3.75%
D) 4.0 %

Q.आठ बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन एश्ले कूपर (Ashley Cooper) का निधन हो गया है, जो एक प्रसिद्ध…… थे
A) फुटबॉल प्लयेर
B) टेनिस प्लयेर
C) रग्बी प्लयेर
D) लॉन टेनिस प्लयेर

Q.आरबीआई ने हाल ही में रिवर्स रेपो रेट को 3.75 प्रतिशत से घटा कर कितने प्रतिशत कर दिया है-
A) 3.35 प्रतिशत
B) 3.30 प्रतिशत
C) 3.15 प्रतिशत
D) 2.35 प्रतिशत

Q.वह राज्य सरकार जिसने प्रत्येक वर्ष मानसून के बाद आने वाले स्वाइन फ्लू या मौसमी इन्फ्लूएंज़ा (H1N1) का मुकाबला करने के लिये राज्यव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया है-
A) गुजरात
B) राजस्थान
C) केरल
D)हरियाणा

Q.प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़क विकास में कॉयर जियो टेक्सटाइल्स का उपयोग को मंजूरी दी गई, यह मुख्यत: किसका बना होता है
A) पॉलीप्रोपाइलीन
B) पॉलीपेप्टिएड
C) बेकेलाइट्स
D) हाइड्रोकार्बन

Q.भारत और जिस देश ने हाल ही में पांच नए बंदरगाहों और दो नए प्रोटोकॉल मार्गों के संचालन के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए-
A) चीन
B) नेपाल
C) श्री लंका
D) बांग्लादेश

Q.हाल ही किसने ‘Sukoon-Covid-19 Beat the Stress’ अभियान शुरू किया है
A) गुजरात
B) राजस्थान
C) केरल
D) जम्मू कश्मीर

Today Quiz
Q. हाल ही किस राज्य मे साजिबु चेरोओबा पर्व मनाया गया
A) मणिपुर
B) राजस्थान
C) केरल
D) जम्मू कश्मीर

Download PDF With Answer

Leave a Reply