19 sept 2022 daily current affairs pdf

Q: हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने किन कामगारो को आत्मनिर्भर बनाने के लिये SPIN योजना शुरू की है?
A) कुम्हार
B) जमींदार
C) राजपूत
D) नाइ

Q: हाल ही में, 15 फाइनलिस्टों में से किस भारतीय को लंदन में आयोजित होने वाले पहले अर्थशॉट पुरस्कार 2024 के लिये चुना गया है।
A) विनिशा
B) विद्युत
C)उपरोक्त दोनों
D) अनुराग

Q: नीति आयोग ने भारत के कितने आकांक्षी ज़िलों के बच्चों को तकनीक-संचालित शिक्षण कार्यक्रमों तक निशुल्क पहुँच प्रदान करने के लिये BYJU’S के साथ एक पहल शुरू की।
A) 105
B) 110
C) 112
D) 115

Q: किस संगठन ने “प्लैनेटेरियम इनोवेशन चैलेंज” (Planetarium Innovation Challenge) लांच किया है?
A) MyGov India
B) यूनिसेफ़
C) इसरो
D) नासा

Q: किस शहर मे नागालैंड के पहले और भारत के 61वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (STPI) केंद्र का उद्घाटन किया गया
A) कोहिमा
B) दिमापुर
C) वोखा
D) पेह

Q: भारतऔर किस केबीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण का 15वां संस्करण 20 सितंबर, 2024 से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आयोजित किया जाएगा।
A) जापान
B) श्री लंका
C) भूटान
D) नेपाल

Q: किस को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में नियुक्त किया
A) अतुल जैन
B) सुमित देई
C) रवि सेक्सेना
D) अलका नांगिया अरोड़ा

Q: 18 सितंबर को निम्न मे से कौनसा दिवस मनाया जाता है।
A) अंतर्राष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस
B) विश्व जल निगरानी दिवस
C) अंतर्राष्ट्रीय समान वेतन दिवस
D) उपरोक्त सभी

 

Q: किस ने अपनी नई पुस्तक ‘ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर (Translating Myself and Others)’ को लॉन्च करने की घोषणा की हैं
A) झुम्पा लाहिड़ी
B) चेतन भगत
C) अनिरुद्ध शाह
D) कपिल जैन

Q: निम्न में से किस महिला को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन विमानन सुरक्षा समिति की अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
A)शेफाली जुनेजा
B)इंदिरा नूई
C)संजना सिंह
D)कमला हर्रिस

Q: हाल में खोजे गए ‘शंखलिपी’ अभिलेखों के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह उत्तर प्रदेश के बिलसढ में एक प्राचीन मंदिर की सीढ़ियों पर खोजा गया है।
2. ये शिलालेख गुप्त काल के हैं।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है

Q: इंस्पिरेशन4 मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. मिशन ने चार निजी नागरिकों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया।
2. मिशन को स्पेसएक्स एजेंसी द्वारा लॉन्च किया गया था।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा बढ़ा दी है:
(a) 26% से बढाकर 49%
(b) 49% से बढाकर 74%
(c) 50% से बढाकर 80%
(d) 49% से बढाकर 100%

Today Quiz
Q: भारत में 75वें स्वतंत्रता दिवस की थीम क्या रखी गई थी
A) नेशन फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट
B) यूनाइटेड फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट
C) इंडिया फर्स्ट, ऑलवेज फर्स्ट
D) हिंदुस्तान हमारा ऑलवेज फर्स्ट

Download PDF With Answer

Leave a Reply