17th MAY 2020 Daily Current Affairs download

Q.भारत के रक्षा मंत्री ने देश स्वदेसी तटरक्षक बल के एक गश्ती जहाज़ ‘सचेत’ (SACHET) और दो इंटरसेप्टर नौकाओं (C-450 एवं C-451) को राष्ट्र को समर्पित किया।, इनको कहा कमीशन किया गया
A) गोवा पोर्ट
B) चेन्नई पोर्ट
C) गुजरात पोर्ट
D) बांग्ला पोर्ट
Q.भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने देश में तेज़ी से फैल रहे ‘इवेंटबोट’ (EventBot) को लेकर चेतावनी जारी की है।, यह क्या है
A) संक्रमित बुखार
B) मैलवेयर
C) फायरवाल
D) कोविड जीवाणु

Q.16 मई, 2020 को किसने ने अपना 45वां राज्य दिवस मनाया
A) हरियाणा
B)गुजरात
C) सिक्कम
D) मणिपुर

Q.प्रतिवर्ष किस दिन को यूनेस्को द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस मनाया जाता है
A) 12 मई
B)15 मई
C)16 मई
D) 17 मई

Q.एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक ने पश्चिम बंगाल में सिंचाई सुविधाओं और बाढ़ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कितने ऋण को मंजूरी दी।
A) 500 मिलियन डालर
B) 250 मिलियन डालर
C) 185 मिलियन डालर
D) 145 मिलियन डालर

Q.किस राज्य में ‘मिशन ग्रांड केयर’ लॉन्च किया गया है?
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु

Q.अंजुम मोदगिल, जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न देने की अनुशंसा की गई है, किस खेल से संबंधित हैं?
(a) हॉकी
(b) बॉक्सिंग
(c) शूटिंग
(d) क्रिकेट

Q.खबरों मे रहे ‘दियामर-भाषा बांध’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
A). यह गिलगित-बाल्तिस्तान में स्थित है।
B). यह सिंधु नदी पर प्रस्तावित है।
C) निर्माण के लिए 442 अरब रुपये के अनुबंध
D) उपरोक्त सभी सही है

Q.किस केंद्रीय मंत्रलय/संस्थान ने ‘गोल’ (गोईंग ऑनलाईन एज लीडर्स) नामक कार्यक्रम आरंभ किया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय
(c) जनजातीय मामलों का मंत्रालय
(d) नीति आयोग

Q.आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
A) 10,000 करोड़ रुपये
B) 15,000 करोड़ रुपये
C) 20,000 करोड़ रुपये
D) 30,000 करोड़ रुपये

Q.केंद्र सरकार ने ‘फ्रॉम टॉप टू टोटल’ घोषणा किस संदर्भ में की है?
(a) एक राशन कार्ड देश सभी के हिस्सों में मान्य
(b) प्रवासी श्रमिकों को भी मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराना
(c) देश के ग्रामीण क्षेत्रें में ई-लर्निंग सुविधा प्रदान करना
(d) ऑपरेशन ग्रींस में सभी सब्जियों एवं फलों को शामिल करना

Today Quiz
Q. भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व अध्यक्ष अरुंधति रॉय किस कंपनी की सीईओ के रूप में चुनी गई हो
A) सेल्सफोर्स
B) डेल
C) माइक्रोसॉफ्ट
D) याहू

 

download pdf with Answer

Leave a Reply