16 October 2020 Daily Current Affairs PDF

Q. हाल ही में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की एक जोड़ी ने अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर केवल तीन घंटों में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुँचाने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। कौनसा नाम इसमें शामिल नहीं है
A)केट रूबिंस
B) सर्गेई रेजिकोव
C) कुद-सेवरचकोव
D) सयमन एयासिन

Q.15 अक्तूबर को मलयालम के प्रसिद्ध कवि और ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इनको किस वर्ष का ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया था
A) 2017
B) 2018
C) 2019
D) 2016

Q.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस के लिये 520 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज को मंज़ूरी दी
A) हरियाणा
B) बिहार
C) गुजरात
D) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख

Q. रूसी अधिकारियों ने एक नए COVID-19 वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, जिसे क्या नाम दिया गया
A) EpicVacCorona
B) RuVeSin
C) MassCovin
D) इनमे से कोई नहीं

Q.15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसे किस भारतीय के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है।
A) अटल बिहारी वाजपेयी
B) C.V. रमन
C) रॉस बिहारी बोस
D) डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

Q. किस ने राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों में गुणवत्ता वाले पेयजल की चौबीसों घंटे आपूर्ति के लिए “सुजल”, ‘ड्रिंक फॉर टैप मिशन’ योजना का उद्घाटन किया है।
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) ओड़िशा
D) बिहार

Q.अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस प्रत्येक वर्ष किस दिन को विश्व स्तर पर मनाया जाता है
A) 12 अक्टूबर
B) 13 अक्टूबर
C) 14 अक्टूबर
D) 15 अक्टूबर

Q. प्रसिद्ध नृत्यांगना, शोभा नायडू का निधन हो गया है।, किस नृत्य से संबधित थी
A) कुचिपुड़ी
B) मोहिनीअट्टम
C) घूमर
D) छाव

Q. किस ने सेंट्रल बैंक ऑफ द ईयर अवार्ड 2020 जीता है।
A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
B) पंजाब नेशनल बैंक
C) बैंक ऑफ घाना
D) इनमे से कोई नहीं

 

Q.संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत जिस स्थान पर है-
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Q.प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि एंव खाद्य संगठन (FAO) की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में कितने रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने की घोषणा की है?
A)20 रुपये
B)35 रुपये
C)75 रुपये
D)95 रुपये

Q.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने स्कूली शिक्षा में सुधार के लिए किससे प्राप्त 5718 करोड़ रुपये की परियोजना “स्टार्स” को मंजूरी दे दी है?
A)नाबार्ड
B)विश्व बैंक
C)भारतीय स्टेट बैंक
D)पंजाब नेशनल बैंक

Today Quiz
Q. 16 सितंबर को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है
A) विश्व ओजोन दिवस
B) विश्व पृथ्वी दिवस
C) विश्व विज्ञान दिवस
D) पर्यावरण दिवस

 

dOWNLOAD pdf with Answer

Leave a Reply