10 may 2022 daily current affairs pdf

Q: मेरकॉम के इंडिया सोलर प्रोजेक्ट ट्रैकर के अनुसार, कौन 10GW सोलर क्षमता वाला देश का पहला राज्य बन गया है,
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) बिहार

Q: राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा 13वें आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (PLFS) के अनुसार,
A) शहरी क्षेत्रों में 15 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी की दर (UR) 10.3% से 8.7% हो गया।
B) जुलाई-सितंबर (Q2) 2021 में यह 9.8% थी।
C) महिलाओं के बीच UR 13.1% से 10.5% हो गया।
D) सभी सही है

Q: भारतीय तटरक्षक बल (ICG) के महानिदेशक (DG) वीरेंद्र सिंह ने केरल के कोच्चि में ICG के दूसरे एयर स्क्वाड्रन, _को कमीशन किया
A] 685 स्क्वाड्रन
B) 545 स्क्वाड्रन
C) 645 स्क्वाड्रन
D) 845 स्क्वाड्रन

Q भारत की हरित ऊर्जा पहल को साकार करने के लिए ____ और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए
A) गृह मंत्रालय
B) पर्यावरण मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) इनमें से कोई नहीं

Q: कौन 100 अरब अमेरिकी डॉलर के राजस्व को पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बनी
A) हिंदुस्तान युनिलीवर
B) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
C) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
D) टाटा मोटर्स

Q: निम्न में से कौन 8,000 मी से ऊपर की पांच चोटियों को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
A) अंजना शर्मा
B) दिव्या दत्ता
C) कौशल सैन
D) प्रियंका मोहिते

Q: संतोष ट्रॉफी राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट 2021-22 मे केरल ने किस को हराकर सातवीं बार खिताब जीता
A) पश्चिम बंगाल
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) महाराष्ट्र

Q: महिंदा राजपक्षे कौन है जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया,
A) श्रीलंका के राष्ट्रपति
B) श्रीलंका के प्रधानमंत्री
C) नेपाल के राष्ट्रपति
D) म्यांमार के प्रधानमंत्री

Q: सितंबर में होने वाले एशियन गेम्स 2024 को बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण 2024 तक स्थगित कर दिया गया है, कहां आयोजित होने वाले हैं
A) भारत
B) नेपाल
C) रूस
D) चीन

 

Q: किस ने वायु सेना मुख्यालय नई दिल्ली में भारतीय वायु सेना के महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) के रूप में पदभार ग्रहण किया है।
A) एयर मार्शल विपुल सिंह
B) एयर मार्शल S. कुमार
C) एयर मार्शल अनूप सिंह
D) एयर मार्शल संजीव कपूर
Today Quiz
Q: अप्रैल 2024 में तीन दिवसीय “स्मार्ट सिटी स्मार्ट शहरीकरण सम्मेलन” का आयोजन किस शहर में हुआ
A) सूरत
B)अहमदाबाद
C) नई दिल्ली
D) मुंबई

Download PDF With Answer

Leave a Reply