8th OCTOBER 2020 Daily Current Affairs Hindi PDF Download

Q.हाल ही में किस ने अपने 13वें स्टारलिंक मिशन के तहत 60 स्टारलिंक उपग्रहों को केनेडी स्पेस सेंटर से सफलतापूर्वक कक्षा में लॉन्च किया।
A) इसरो
B) नासा
C) स्पेसएक्स (SpaceX)
D) डीआरडीओ

Q.हाल ही में किस को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
A) विद्धु गगन
B)एम ए गणपति
C) संजय मथिर
D) अंशुल देवव्रत

Q. किस दिन को विश्व कपास दिवस को मनाया जाता है
A) 5 अक्टूबर
B) 6अक्टूबर
C) 7 अक्टूबर
D) 8 अक्टूबर

 

Q. “जीनोम एडिटिंग नई पद्धति खोजने के लिए” Chemistry (रसायन विज्ञान) का नोबेल पुरस्कार 2020 निम्न में से किसे मिला है
A) इमैनुएल चार्पियर (Emmanuelle Charpentier)
B) जेनिफर ए. डोडना (Jennifer A. Doudna)
C) उपरोक्त दोनों को
D) इनमे से कोई नहीं

Q. दाएं हाथ के बल्लेबाज नजीब तारकई जिन का हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया।, किस देश के है
A) ब्राज़ील
B) ऑस्ट्रेलिया
C) इंग्लैंड
D) अफगानिस्तान

Q.भारत सरकार ने RBI की छह सदस्यीय दर-निर्धारण मौद्रिक नीति समिति में तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों को सदस्य के रूप में नियुक्ति की है। निम्न में से कौन इसमें शामिल नहीं है
A)आशिमा गोयल
B) जयंत आर वर्मा
C) डॉ. शशांक भिडे
D) अवनिका दास

Q. महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एलजीबीटी सेल (LGBT cell) वाली भारत की कौन सी राजनीतिक पार्टी बन गयी है?
A)पहली
B)दूसरी
C)तीसरी
D)चौथी

Q.भारतीय निशानेबाज यशस्विनी सिंह देशवाल ने हाल ही में पांचवे अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी में कितने मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है.
A) 5 मीटर
B) 10 मीटर
C) 15 मीटर
D) 8 मीटर

Today Quiz
Q.UNICEF (यूनिसेफ) ने किस को बाल अधिकार अभियान का सेलिब्रिटी एडवोकेट चुना है
A) कँगना रनौत
B) अर्जुन रामपल
C) आयुष्मान खुराना
D) सलमान खान

Download PDF With Answer

Leave a Reply