10 मई 2020 करंट अफेयर्स, Daily Current Affairs, Hindi Current gk, Today News, Aaj ki News, May Current

Q.भारत सरकार और एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) के बीच COVID-19 से निपटने हेतु कितनी राशि के समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
A) 500 मिलियन डॉलर
B) 600 मिलियन डॉलर
C) 700 मिलियन डॉलर
D) 800 मिलियन डॉलर

Q. विशाखापट्टनम में एलजी पॉलीमर्स संयंत्र में हुये गैस रिसाव को निष्क्रिय करने के लिए गुजरात से कौन सा रसायन लाया गया था?
A) स्टाइरीन
B) फेनोलफ्थालेइन सॉल्युशन
C) पारा-टर्शियरी ब्युटाइल कैटेकोल (PTBC)
D) हाइड्रोक्साइनाफ्थोल ब्लू

Q.हाल ही मे किसने ने ‘आयुष संजीवनी एप’ और ‘दो आयुष आधारित वैज्ञानिक अध्ययन’ शुरू किये।
A) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
B) गृह मंत्रालय
C) रक्षा मंत्रालय
D) इनमे से कोई नहीं

Q.भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने पाकिस्तान के किन स्थानों को भी राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन में शामिल किया
A) गिलगित-बाल्टिस्तान
B) मुजफ्फराबाद
C) उपरोक्त दोनों
D) इनमे से कोई नहीं

Q.लुहमैन-16ए (Luhman 16 A), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
A) एक क्षुद्रग्रह
B) एक उल्कापिंड
C) ब्राउन ड्वार्फ
D) ईरान की मिसाइल
Q.हाल ही में पृथ्वी से सबसे नजदीकी ब्लैक होल की खोज की घोषणा की गई है। इस ब्लैक होल का क्या नाम है?
A) एचएम 2020
B) एचआर 6819
C) एचडी 7620
D) एचएक्स 9767

Q.प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)किस दिन को विश्व प्रवासी दिवस के रूप में मनाता है।
A) 8 मई
B) 7 मई
C) 9 मई
D) 10 मई

Q.ICMR ने पूरे देश में प्रति दिन 1 लाख COVID-19 परीक्षण करने की योजना बनाई है। इसे हासिल करने के लिए, ICMR ने किस के साथ समझौता किया है।
A) आयुष मंत्रालय
B) भारतीय डाक
C) इंडियन रेलवे
D) इनमे से कोई नहीं

Q.मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2024-22 में भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को कितना कर दिया है
A) 0%
B) 1%
C) 2%
D) 3%
Q.भारत ने किस देश के साथ कोकिंग कोल के लिए किया समझौता
A) चीन
B) जापान
C) भूटान
D) रूस

Q. हाल ही में कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एकीकृत मृदा पोषक तत्त्व प्रबंधन के लिये जिस जागरूकता अभियान के माध्यम से कृषक आंदोलन का आह्वान किया गया है-
A)मिशन मोड
B) मिशन शक्ति
C) मिशन सेवा
D) इनमे से कोई नहीं

Today Quiz
Q. अंडर-19 एशिया कप 2019 किस देह ने जीता था
A) जापान
B)भारत
C) रूस
D) चीन

Download pdf with ANswer

Leave a Reply