8-9 april 2022 daily current affairs pdf with answer

Q: हाल ही में कौन 1000 करोड़ रुपये के मासिक थ्रूपुट को पार करने वाला पहला TReDS प्लेटफॉर्म बन गया है।
A) DoITs
B) RXIL
C) PTiOs
D) RxTis

Q: फोर्ब्स ने जारी की साल 2024 के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में लगातार चौथे साल दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने
A) जेफ बेजोस
B) एलन मस्क
C) मुकेश अंबानी
D) अजीम प्रेम जी

Q: किस राज्य ने सदन की व्यवस्था को बनाए रखने के लिए विधानसभा में इसके प्रावधानों में संशोधन किया है?
A) राजस्थान
B) बिहार
C) केरल
D) हरियाणा

Q: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने वित्त वर्ष 2024-22 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि का अनुमान 100 आधार अंक से बढ़ाकर कितना प्रतिशत कर दिया है
A) 7.3%
B) 9.4%
C) 10.3%
D) 12.5%

Q: केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय के तहत नए राजस्व सचिव के रूप में किस की नियुक्ति को मंजूरी दी है
A) अनिल देसाई
B) सौरभ परमार
C) तरुण बजाज
D) दिलीप साहू

Q: 7 अप्रैल को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व स्वास्थ्य दिवस
B)विश्व विज्ञान दिवस
C)विश्व शिक्षा दिवस
D)विश्व महिला सुरक्षा दिवस

Q: निम्न में से किस राज्य सरकार ने हाल ही में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरु की है?
A)गुजरात सरकार
B)महाराष्ट्र सरकार
C)दिल्ली सरकार
D)राजस्थान सरकार

 

Q: विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के बारे में कौन से कथन सही हैं?
A)यह चिनाब नदी पर बनाया जा रहा है।
B)यह आइकोनिक पुल 1315 मीटर लंबा है।
C)इस पुल का आर्क पेरिस में एफिल टॉवर से 35 मीटर ऊंचा होगा।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: अटल नवाचार मिशन (एआईएम) के नए मिशन निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. चिंतन वैष्णव
(b) डॉ. सिद्धार्थ मुखर्जी
(c) डॉ. नरोत्तम चैतन्य
(d) डॉ. सूर्य प्रकाश

Q. यूपीआई (UPI) पर 1 अरब ट्रांजेक्शन प्राप्त करने वाला पहला ऑनलाइन प्लेटफार्म कौन सा है?
(a) गूगल पे
(b) पेटीएम
(c) मोबिक्विक
(d) फोनपे

Q. भारतीय खगोलविदों ने एक दुर्लभ सुपरनोवा विस्फोट की निगरानी के दौरान सबसे गर्म तारों में से किस एक के बारे में पता लगाया है।
A) वुल्फ-रेएट (Wolf-Rayet)
B) रैय सेट्री
C) हीट्रो लेमग
D) कर्टज़ अल्फ़ा

 

Q: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और किस के बीच एक शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर को मंज़ूरी दी।
A) चीन
B) रूस
C) अमेरिका
D) जापान

Q: भारत ने हाल ही में ब्रिक्स वित्त मंत्रियों की बैठक की मेजबानी की। यह 2024 में भारत की अध्यक्षता में कौनसी ब्रिक्स बैठक थी
A) पहली
B) दूसरी
C) तीसरी
D) चौथी

Q: किस संगठन ने मिसाइल सिस्टम के उत्पादन में निजी क्षेत्र की कंपनियों को भागीदार बनाने की अनुमति दी है?
A) DRDO
B) इसरो
C) NTPC
D) BHEL

Q: भारत की पहली महिला क्रिकेट कमेंटेटर जिन का निधन हो गया है.
A) चंद्रा नायडू
B) कुंद्रा नायडू
C) रुपा नायडू
D) कीर्ति नयडु

Q: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘ओडिशा इतिहस’ के हिंदी अनुवाद का विमोचन करेंगे
A) अनुपम खैर
B) चेतन भगत
C) सुमंथा राव
D) हरेकृष्ण महताब

Q: सरकार ने किस को भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया है.
A) एस रमन (S Ramann)
B) ब्रजेश गोयल
C) आरती सिन्हा
D) R.कुमार

Q: रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने हाल ही में किस कंपनी के साथ हुए एक स्पेक्ट्रम-ट्रेडिंग समझौते में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम के अधिकार खरीदे हैं?
A)वोडाफोन लिमिटेड
B)आईडिया लिमिटेड
C)भारती एयरटेल लिमिटेड
D)सभी

Q.: फुटबॉल को संचालित करने वाली संस्था फीफा ने जिस देश के फुटबॉल फेडरेशन (पीएफएफ) को संस्पेंड कर दिया है-
A) पाकिस्तान
B) चीन
C) भारत
D) रूस

Today Quiz
Q. हाल ही Re-HAB को पायलट परियोजना के तौर पर कर्नाटका में शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य है
A) जंगली जीव का संरक्षण
B) हाथियों के हमलो को कम करना
C)पर्यावरण संरक्षण
D)वन संरक्षण

Download PDF With Answer

Leave a Reply