7 june 2022 daily current affairs pdf

Q: गूगल ने डूडल बनाकर एंजेलो मोरियोंदो को उनकी 171वीं जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी। किसके आविष्कारक है
A) एस्प्रेसो मशीन (कॉफी मेकर)
B) माइक्रोवोवेन
C) रेफ्रिजरेटर
D) डायनेमो मोटर

Q: यूआईसी इंटरनेशनल सस्टेनेबल रेलवे अवार्ड्स (ISRA) द्वारा किस को सम्मानित किया गया
A) भारतीय रेलवे
B) गुजरात मेट्रो
C)दिल्ली मेट्रो
D)कोलकाता मेट्रो

Q: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई बंदरगाह “एम्प्रेस (Empress)” को हरी झंडी दिखाई, यह क्या है?
A) सबमरीन
B) युद्धपोत
C) कार्गो शिप
D) लक्जरी क्रूज

Q: राष्ट्रपति कोविंद ने किस राज्य में संत कबीर अकादमी और अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन किया
A) हरियाणा
B)राजस्थान
C) बिहार
D) उत्तर प्रदेश

Q: ए मणिमेखलाई किस बैंक की एमडी चुनी गई है?
A) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
B) एसबीआई बैंक
C)आईसीआईसीआई बैंक
D) यूको बैंक

 

Q: भारत और __ के बीच द्विपक्षीय संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास SAMPRITI-X 05 जून से 16 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है।
A) चीन
B) नेपाल
C)भूटान
D)बांग्लादेश

Q: हाल की रिपोर्टों के अनुसार भारत ने ___वर्ष में स्वच्छ ऊर्जा क्षमता में 175% की वृद्धि हासिल की है?
A)5 वर्ष
B) 8 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 3 साल

Q: पीएम मोदी ने दृष्टिहीन लोगों द्वारा पहचाने जा सकने वाले सिक्कों की एक नई सीरीज जारी की है जिसमें शामिल है
A) 1 रुपए, 2 रुपए, 5 रुपए
B) 10 रुपए
C) 20 रुपए
D) उपरोक्त सभी

Q: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस विश्व भर में किस दिन मनाया जाता है?
A) 4 जून
B) 5 जून
C) 6 जून
D) 7 जून

 

Q: फ्रेंच ओपन 2024 से संबंधित प्रश्नों पर विचार करें
A)महिला एकल का खिताब इगा स्विएटेक ने जीता
B) मैन्स एकल का खिताब राफेल नडाल ने जीता
C) इस 14वें फ्रेंच ओपन के साथ ही राफेल 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: हाल ही में किसने ISSF निशानेबाजी चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीता है?
A) सौरभ चौधरी
B) स्वप्निल कुसाले
C) अभिषेक वर्मा
D) अंजुम मौदगिल

 

Today Quiz
Q: बीते दिनों खबरों में रहा “ऊर्जा प्रवाह” क्या है
A) चक्रवाती तूफान
B) सोलर पावर प्लांट
C) भारतीय तटरक्षक पोत
D) सबमरीन

Download PDF With Answer

Leave a Reply