7-8-9 feb 2022 daily current affairs pdf

Q. हाल ही मे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के दौरान, इंग्लैंड के कप्तान जो अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने।
A) सोन मार्सन
B) जो रूट
C) हुसैन बोल्ट
D) ब्रैट ली.

Q: भारत ने हाल ही में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में संयुक्त कार्य समूह की पहली बैठक में किस देश के साथ भाग लिया?
A) बहरीन
B) कतर
C) नेपाल
D) रूस

Q. वर्तमान के लिए अंतिम द्विमासिक मौद्रिक नीति बैठक में, भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024-22 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितना प्रतिशत का अनुमान लगाया
A) 7.5 प्रतिशत
B) 8.5 प्रतिशत
C) 9.5 प्रतिशत
D) 10.5 प्रतिशत

Q: निम्न में से किस कंपनी ने अमेरिका से ‘कार्बन-न्यूट्रल ऑयल’ की दुनिया की पहली खेप मंगाई है?
A)टाटा
B)रिलायंस
C)गोदरेज
D)अडाणी

 

Q: भारत का पहला एमप्युटी (अपंग) क्लिनिक कहाँ लॉन्च किया गया है?
A) भोपाल
B) पटना
C) चेन्नई
D) चंडीगढ़

Q: 83 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस के निर्माण के लिए निम्नलिखित में से किसे अनुबंध दिया गया है?
A) बोइंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
B) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
C) लॉकहीड मार्टिन
D) रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन

 

Q. शिक्षा मंत्रालय के निर्णय अनुसार समग्र शिक्षा योजना के तहत वित्तपोषित स्कूलों और छात्रावासों का नाम अब किस के नाम पर रखा जाएगा।
A) महत्मा गाँधी
B) नेताजी सुभाष चंद्र बोस
C) भगत सिंह
D) Apj कलाम

Q. केंद्र सरकार ने आगामी वित्तीय वर्ष 2024-22 के लिए किस योजना के लिए 16,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया है।
A) पीएम आवास योजना
B) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY)
C) पीएम ग्राम सडक योजना
D) कोई नहीं

Q. भारत की पहली भूतापीय विद्युत (geothermal energy) परियोजना किस स्थान पर स्थापित की जाएगी।
A) लद्दाख
B) वाराणसी
C) रावतभाटा
D) कच्छ

Q. केंद्र सरकार ने श्रीविल्लिपुथुर-मेगामलाई को किस राज्य के 5वें टाइगर रिजर्व के रुप मे मंजूरी दी
A) राजस्थान
B) बिहार
C) गुजरात
D) तमिलनाडु

 

Q. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जिसने 1.75 करोड़ लाभार्थियों का आंकड़ा पार कर लिया है, किस केंद्रीय मंत्रालय की योजना है?
A) महिला और बाल विकास मंत्रालय
B) रक्षा मंत्रालय
C) पर्यावरण मंत्रालय
D) इनमे से कोई नहीं
Q. ब्लूमबर्ग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इनोवेशन इंडेक्स-2024 की लिस्ट में भारत जो स्थान पर है-
A) 46वें
B) 47वें
C) 49वें
D) 50वें

Q: सड़क बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य के सोनितपुर जिले के ढेकियाजुली में ‘असोम माला’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया
A) असम
B) बिहार
C) केरल
D) गुजरात

Q. भारतीय टेनिस में पिता के रूप में प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी जिन का हाल ही निधन हो गया.
A) अख्तर अली
B) आसिफ खान
C) रंजीत सूबेदार
D) करमजीत कौर

Q: Google क्लाउड ने अपने इंडिया बिजनेस के लिए किस को नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है
A) सुनील देशमुख
B) बिक्रम सिंह बेदी
C) अनुराधा देसाई
D) प्रकाश सेठी

Q: नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने अपने SPHEREx मिशन को लॉन्च करने के लिए किस स्पेस फ्लाइट कंपनी का चयन किया है
A) इसरो
B) DRDO
C) SpaceX
D) स्टारफोक्स

Q. दक्षिण कोरिया ने देश में दुनिया का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा संयंत्र (Offshore Wind Farm) स्थापित करने की योजना को मंजूरी दे दी है। वर्तमान में, दुनिया का सबसे बड़ा अपतटीय पवन सयंत्र हॉर्नसी 1 किस देश मे है
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) ब्रिटेन
Q: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य के राजमार्गों तथा प्रमुख जिला सड़कों के निर्माण के लिए “असोम माला” की शुरुआत की है?
A)गुजरात
B)महाराष्ट्र
C)असम
D)केरल

Q. सरकार ने भविष्य निधि (EPF) में कितनी राशि से अधिक का अंशदान करने वाले कर्मचारियों की ब्याज आय पर कर लगाने का प्रस्ताव किया है?
A) एक वर्ष में 1.5 लाख रु से अधिक
B) एक वर्ष में 2.5 लाख रु से अधिक
C)) एक वर्ष में 3.5 लाख रु से अधिक
D)) एक वर्ष में 3.0 लाख रु से अधिक

Q: हाल ही में खबरों में रहा फाइव ‘एस’ विजन का सम्बन्ध किससे है?
A) वैश्विक चुनौतियों से निपटने से
B) किसानों की आय दोगुनी करना
C) प्रदूषण को कम करना
D) भारत में आधारभूत संरचना का विकास

Q: ई-कैबिनेट प्रणाली को लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है?
A) असम
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) केरल

Q: कौन सा राज्य परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का क्रियान्वयन कर रहा है?
A) उत्तर प्रदेश
B)राजस्थान
C) असम
D) हरियाणा

Q: पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखिका झुम्पा लाहिड़ी लगभग एक दशक के बाद अपने नए उपन्यास को अप्रैल में जारी करेंगी, जिसका नाम है
A) व्हेयरअबाउट्स
B) डार्क नाइट्स
C) गर्ल ऑन रूफ
D) डार्क रोड

Today Quiz
Q. हाल ही देश मे कोरोना वैक्सीन के वेक्सीनिकरण के लिए कौनसा मोबाइल ऐप्प लॉच किया था
A) कोवेक्सीन
B) कोविएप्प
C) कोविन
D) कोविदेसोन

Download PDF With Answer

Leave a Reply