6 april 2022 daily current affairs

Q: ARWU (Academic Ranking of World Universities) ,2020 रैंकिंग में भारत के किस संस्थान को शीर्ष स्थान हासिल किया है
A) IIT खड़गपुर
B) भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर
C) IIT मद्रास
D) IIT दिल्ली

Q: ब्रिटेन स्थित भुगतान प्रणाली कंपनी ACI ने हाल ही में डिजिटल भुगतान पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार डिजिटल भुगतान में कौन सबसे आगे है
A) चीन
B) जापान
C) भारत
D) रूस

Q: बॉम्बे से लंदन के लिए रवाना हुए पहले भारतीय स्वामित्व वाले जहाज “एसएस लॉयल्टी”की पहली यात्रा के उपलक्ष्य में किस दिन को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया जाता है।
A) 1 अप्रैल
B) 3 अप्रैल
C) 5 अप्रैल
D) 6 अप्रैल

Q: हाल ही में किस संगठन ने ‘Forest Governance by Indigenous and Tribal Peoples’ रिपोर्ट जारी की?
A) UNICEF
B) FAO
C) UNESCO
D) WORLD BANK

Q: राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान करने वाला देश का पहला राज्य कोनसा बन गया है
A) बिहार
B) राजस्थान
C) केरल
D) गुजरात

Q: डिजिट इंश्योरेंस ने किस क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है.
A) रोहित शर्मा
B) M.S. धोनी
C) विराट कोहली
D) सुरेश रैना

Q: निम्न मे से किस के द्वारा लिखित नई पुस्तक ‘मनोहर पर्रिकर: ब्रिलिएंट माइंड, सिंपल लाइफ’ जिसका हाल ही विमोचन किया गया.
A) चेतन भगत
B) सौरभ तीवारी
C) नितिन गोखले
D) श्रुति ठक्कर

Q: हाल ही मे किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय खदान जागरूकता दिवस के रूप मे मनाया गया
A) 1 अप्रैल
B) 2 अप्रैल
C) 3 अप्रैल
D) 4 अप्रैल

Q: निम्न में से किस वुमन्स टीम ने हाल ही में लगातार 22 वनडे जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?
A)भारतीय वुमन्स टीम
B)साउथ अफ्रीका वुमन्स टीम
C)नेपाल वुमन्स टीम
D)ऑस्ट्रेलियाई वुमन्स टीम

Q: उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बाद शादी के लिए जबरन धर्मांतरण पर कानून पारित करने वाला देश का तीसरा राज्य जो बन गया है-
A) राजस्थान
B) बिहार
C) केरल
D) गुजरात

Q: द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित हाल ही में जिस प्रतिष्ठित निशानेबाज कोच का 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है-
A)संजय चक्रवर्ती
B) सौरभ तीवारी
C) नितिन गोखले
D) श्रुति ठक्कर

Q: विश्व बैंक एवं एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) ने पंजाब को जितने मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी प्रदान कर दी है-
A) 300 मिलियन डॉलर
B) 400 मिलियन डॉलर
C) 500 मिलियन डॉलर
D) 600 मिलियन डॉलर

Today Quiz
Q. अर्जुन सहायक सिंचाई परियोजना, जो हाल ही खबरों मे रही थी, किस राज्य से सम्बंधित है
A) केरल
B) बिहार
C) राजस्थान
D) उत्तरप्रदेश

Donwood PDF With Answer

Leave a Reply