5th August 2020 daily hindi current affairs pdf

Q.हिम तेंदुओं (Snow Leopards) के संरक्षण हेतु, किस राज्य में भारत का पहला हिम तेंदुआ संरक्षण केंद्र खोला जाएगा।
A) उत्तराखंड
B) हिमाचल प्रदेश
C) जम्मू कश्मीर
D) पंजाब

Q. किस राज्य सरकार ने 20 अगस्त, 2020 से राज्य के शहरी क्षेत्रों में इंदिरा रसोई योजना शुरू करने का निर्देश दिया है।
A) राजस्थान सरकार
B) हिमाचल प्रदेश
C) जम्मू कश्मीर
D) पंजाब

Q.नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ जॉन ह्यूम (John Hume) का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।, किस देश से सम्बंधित है
A) म्यांमार
B) सियाचिन
C)आयरलैंड
D) चीन

Q. शशिधर जगदीशन किस बैंक के नए सीईओ बने
A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
B) पंजाब नेशनल बँक
C) एचडीएफसी बैंक
D) देना बैंक

Q.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पुष्टि अनुसार, आईपीएल 2020 टूर्नामेंट 19 सितंबर से किस देश में होने जा रहा है
A) अमेरिका
B) ऑस्ट्रेलिया
C) यूएई
D) इंग्लैंड

Q.विश्व कप विजेता जर्मन खिलाडी, बेनेडिकट होवेडेस ने खेलो से संन्यास लेने की घोषणा की है।, किस खेल से सम्बंधित है
A) हॉकी
B) फुटबॉल
C) क्रिकेट
D) रग्बी

Q. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई पुस्तक “सियासत में सदस्यता” का विमोचन किया है।, के लेखक कौन है
A) विजय कुमार चौधरी
B) दिनेश सूर्या
C) अनिल बेज़ल
D) सिद्दार्थ त्यागी

Q.मोहम्मद इरफान अली को किस देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में चुना गया
A) कतर
B) स्वीडन
C) सूडान
D) गुयाना

Q.सिंगापुर स्थित एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ‘अलायंस टू एंड प्लास्टिक वेस्ट’ आगामी पाँच वर्षों में प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने हेतु जिस देश में 70 से 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर निवेश करने की घोषणा कि है-
A) भारत
B) श्री लंका
C) नेपाल
D) भूटान

Q.किस संगठन ने प्रोजेक्ट काइपर के तहत हजारों उपग्रह के माध्यम से ब्रॉडबैंड सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है?
A) गूगल
B) स्पेश एक्स
C) रिलायंस जियो
D) आमेजन

Q.भारतीय रिजर्व बैंक के किस पूर्व गवर्नर को ग्रेट इस्टर्न शिपिंग कंपनी का अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है?
A) रघुराम राजन
B) ऊर्जित पटेल
C) वाई. वी. रेड्डी
D) बिमल जालान

Q.मेटियोर, स्कैल्प एवं मिका, जिनका समाचारों में उल्लेख किया गया, क्या हैं?
A) दुलर्भ तत्व
B) क्षुद्रग्रहों के नाम
C) मिसाइल के नाम
D) मंगल ग्रह पर क्रेटर

Today Quiz
Q. बीते दिनों भारत ने किस देश के साथ 600 मेगा वाट वाली खोलोंगछु जल विद्युत परियोजना के लिए समझौता क्या है
A)नेपाल
B)भूटान
C)सूडान
D) श्रीलंका

download pdf with answer

Leave a Reply