4 Sept 2022 Daily Current Affairs PDF

Q: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने किस रेलवे स्टेशन को 5-स्टार ‘ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन प्रदान किया
A) चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन
B) CST रेलवे स्टेशन
C)लखनऊ रेलवे स्टेशन
D) वाराणसी रेलवे स्टेशन

Q: भारतीय नौसेना ने पहले स्वदेशी व्यापक नौसेना एंटी ड्रोन सिस्टम (NADS) की आपूर्ति के लिए किस के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।
A) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
B) गोवा शिपयार्ड बिल्डर
C) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)
D) भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL)

Q: किस को विनिवेश के स्वामित्व वाली स्टील कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) के रूप में नियुक्त किया गया है
A) सुमित जैन
B) अजय त्यागी
C) रोहित रस्तोगी
D) अतुल भट्ट

Q: डिफेंस एक्सपो 2024 की मेजबानी कौनसा राज्यों करेगा
A) गुजरात
B) हरियाणा
C) राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश

Q: शंघाई स्थित न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने किस को अपने नए सदस्य देशों के रूप में मंजूरी दे दी है।
A) संयुक्त अरब अमीरात
B) उरुग्वे
C) बांग्लादेश
D) उपरोक्त तीनो

Q: टोक्यो पैरालंपिक में कौन दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
A) अवनी लेखरा
B) सुमिता पांचाल
C) निमिता सोनी
D) कोई नहीं

Q: टोक्यो पैरालंपिक मे प्रवीण कुमार ने पुरुषों की ऊंची कूद में कौनसा पदक जीता है
A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) काँस्य पदक
D) कोई नहीं

Q: किस ने हिम तेंदुए को राज्य पशु, काली गर्दन वाली क्रेन को राज्य पक्षी घोषित किया
A) लद्दाख
B) असम
C) मणिपुर
D) केरल

Q: किस ने बर्ड फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर 2024 का पुरस्कार जीता
A) मार्क स्टीफेन
B) हेंरी स्त्रिड
C) लूईस विदुड
D) एलेजांद्रो प्रीतो

Q: भारतीय सेना 3-16 सितंबर तक रूस के निज़ह्नी में आयोजित होने वाले एक बहुराष्ट्रीय अभ्यास ZAPAD 2024 में भाग लेगी, किसके द्वारा आयोजित किया जा रहा है
A) रूसी सशस्त्र बल
B) अमेरिकी सशस्त्र बल
C) चीनी सशस्त्र बल
D) भारतीय सशस्त्र बल

Q:: राज्यसभा के पूर्व सांसद और किस पेशे से सम्बंधित चंदन मित्रा का हाल ही में 65 साल की उम्र में निधन हो गया है?
A)वकील
B)कवि
C)पत्रकार
D)लेखक

 

Today Quiz
Q. टोक्यो ओलंपिक 2020 के समापन बाद किसे “फ्लेम ऑफ होप (Flame Of Hope) सौंपी गई
A) बीजिंग
B) पेरिस
C) लंदन
D) नई दिल्ली

dOWNLOAD pdf wITH aNSWER

Leave a Reply