4 DEC 2021 Daily CURRENT Affairs

Q: अमेरिकी सैन्य कर्मियों और किस नौसेना ने हाल ही 27वां वार्षिक कोऑपरेशन अफ्लोट रेडीनेस एंड ट्रेनिंग (CARAT) समुद्री अभ्यास शुरू किया।
A) बांग्लादेश
B) भारत
C) रूस
D) जापान

Q: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने दिल्ली के प्रगति मैदान में भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2021 के कौन से संस्करण का उद्घाटन किया।
A) 40 वें
B) 42वें
C) 44 वें
D) 46वें

Q: प्रतिष्ठित हॉर्नबिल महोत्सव, जिसे व्यापक रूप से “त्योहारों का त्योहार” के रूप मे जाना जाता है, किस राज्य मे मनाया जा रहा है?
A) नागालैंड
B) मिजोरम
C) केरल
D) बिहार

Q: कैबिनेट समिति ने भारत पर्यटन विकास निगम का नया चेयरमैन निम्न में से किसे नियुक्त किया है?
A) अमिश देवगन
B) संबित पात्रा
C) मनोज तिवारी
D) रवि किशन

Q:: हर साल, संयुक्त राष्ट्र और दुनिया भर में फैले कई अन्य संगठनों द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 4 जनवरी
B) 1 मार्च
C) 5 अगस्त
D) 3 दिसंबर

Q: असम राज्य सरकार ने राज्य का सर्वोच्च नागरिक सम्मान “असम वैभव” निम्न में से किसे प्रदान करने की घोषणा की है?
A) रतन टाटा
B) साइरस मिस्त्री
C) नटराजन चंद्रशेखरन
D) राजेश गोपीनाथन

Q: भारत किन दो अन्य देशों के साथ जी20 ‘ट्रोइका’ में शामिल हुआ है?
(a) यूके और यूएसए
(b) फ्रांस और इटली
(c) इटली और इंडोनेशिया
(d) ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका

Q:: किस संगठन ने चीन के बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव का मुकाबला करने के लिए “ग्लोबल गेटवे” इन्फ्रा फंड लॉन्च किया है?
(a) जी20
(b) आसियान
(c) यूरोपीय आयोग
(d) जी -7

Q: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने जम्मू-कश्मीर के बाहर पहली बार पश्मीना बुनाई के विरासत शिल्प को कहां शुरू किया है?
(a) अहमदाबाद
(b) वाराणसी
(c) बेंगलुरु
(d) जयपुर

Q: ‘सिरिवेनेला’ सीताराम शास्त्री, जिनका हाल में निधन हो गया, थे:
(a) एक प्रसिद्ध तेलुगु गीतकार
(b) एक प्रसिद्ध तमिल गीतकार
(c) एक प्रसिद्ध कन्नड़ गीतकार
(d) एक प्रसिद्ध मलयालम गीतकार

Today Quiz
Q: बीते दिनों जारी राज्य ऊर्जा दक्षता सूचकांक (SEEI)2020 में भारत के किस राज्य का प्रथम स्थान हासिल हुआ
A)कर्नाटक
B) उत्तराखंड
C)मेघालय
D)मिजोरम

Download PDF With Answer

Leave a Reply