31th July 2020 Hindi Current Affairs PDF Download

Q.वर्ष 1998 में भारत से चोरी की गई ‘नटेश मूर्ति’ को लगभग 22 वर्षों बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को सौंप दिया गया है। किस राज्य के महादेव मदिर की 10वीं शताब्दी की मूर्ति है
A)हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) मध्यप्रदेश

Q.केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘उड़ान योजना’ के अंतर्गत किस राज्य में पवन हंस की पहली हेलीकॉप्टर सेवा का उद्घाटन किया है
A) उत्तराखंड
B)हरियाणा
C) गुजरात
D) मध्य प्रदेश

Q. किस देश ने हाल ही में महात्मा गांधी और मार्टिन लूथर किंग जूनियर की विरासत को बढ़ावा देने के लिये एक विधेयक पारित किया है
A) भारत
B) चीन
C) पाकिस्तान
D) अमेरिका

Q. केंद्र सरकार ने ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020’ को मंज़ूरी दी है। नई शिक्षा नीति 34 वर्ष पुरानी ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 1986’ को प्रतिस्थापित करेगी।, इसका निर्माण किस सिमित द्वारा किया गया है
A) के. कस्तूरीरंगन समिति
B) जस्टिस आरएम लोढ़ा समिति
C) वेंकटसराय समिति
D) r.k. राय समिति

Q. हाल ही डिजिटल शिक्षा रिपोर्ट 2020 जारी की गई, नीचे दी गई डिजिटल शिक्षा पहल में कौनसा सही सुमेलित है
A) पढाई तोहार द्वार पहल – छत्तीसगढ़
B) उन्नयन पहल- बिहार
C) काइट विक्टर्स पहल – केरल
D) सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग एंगेज़मेंट (SMILE) – राजस्थान
E) उपरोक्त सभी सही है

Q.एशियाई विकास बैंक ने COVID-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई का समर्थन करने के लिए एशिया पैसिफिक डिजास्टर रिस्पांस फंड से भारत को कितने अनुदान की मंजूरी दी है।
A) 3 मिलियन डॉलर
B) 4 मिलियन डॉलर
C) 5 मिलियन डॉलर
D) 6 मिलियन डॉलर

Q.मानव तस्करी के विरुद्ध जागरूकता और पीड़ित व्यक्तियों के अधिकारों की रक्षा के लिए किस दिन को मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 27 जुलाई
B) 28 जुलाई
C) 29 जुलाई
D)30 जुलाई

Q.पेटीएम के निवेश और धन प्रबंधन सहायक, पेटीएम मनी ने किसको कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है.
A) रमेश पांचाल
B)आशीष चौहान
C) दिनेश सूर्या
D)वरुण श्रीधर

Q. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में पारंपरिक चिकित्सा पद्धति और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग पर भारत और जिस देश के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंज़ूरी दे दी है
A) किर्गिस्तान
B) कजाकिस्तान
C) म्यानमार
D)जिम्बाब्वे

Q. हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर (फर्स्ट क्लास एवं आईपीएल) ने सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की है
A) आशिष नेहरा
B) रजत भाटिया
C) दिनेश कार्तिक
D) मुरली विजय

Today Quiz
Q. बीते दिनों स्प्रिंकल समझौते विवाद को लेकर कौन से राज्य के मुख्यमंत्री चर्चा में रहे थे
A) आंध्र प्रदेश
B)कर्नाटक
C)केरल
D) महाराष्ट्र

download pdf with answer

Leave a Reply