3 feb 2022 daily current affairs pdf

Q. हमारे गृह के लिये आर्द्रभूमि की महत्त्वपूर्ण भूमिका के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रतिवर्ष किस दिन को विश्व आर्द्रभूमि दिवस का आयोजन किया जाता है।
A) 02 फरवरी
B) 03 फरवरी
C) 04 फरवरी
D) 05:फरवरी

Q. किस ने भारत के सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड को 679 मेगावाट के अरुण हाइड्रो प्रोजेक्ट निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट देने का निर्णय लिया है
A) रूस
B) भारत
C) नेपाल
D) भूटान

Q: अमेरिका आधारित रॉकेट स्टार्टअप कंपनी ‘ब्लूशिफ्ट एयरोस्पेस’ ने जैव ईंधन द्वारा संचालित विश्व का पहला वाणिज्यिक बूस्टर लॉन्च किया है। ‘जिसका नाम है
A) स्टारडस्ट 1.0
B) बलूशिफ़्ट 1.0
C) जेवशिफ़्ट 1.0
D) कोई नहीं

Q. हाल ही में भारत और किस ने सतत् विकास के क्षेत्र में मज़बूत सहयोग और वैश्विक पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने के लिये ‘इंडो-फ्रेंच ईयर ऑफ एन्वायरनमेंट’ नाम से एक संयुक्त पहल की शुरुआत की है।
A) फ्रांँस
B) जापान
C) नेपाल
D) रूस

Q: हाल ही में किस ने ‘हर घर पानी, हर घर सफाई’ मिशन लांच किया है।
A) राजस्थान
B) बिहार
C) पंजाब
D) केरल

Q. हाल ही में किस बीमारी के खिलाफ टीकाकरण को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में आयोजित किया गया?
A) पोलियो
B) चेचक
C) हैजा
D) भुखार

Q: किस ने अहमदाबाद में सरदार, पटेल स्टेडियम में फाइनल में बड़ौदा को सात विकेट से हराकर सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी को अपने नाम किया
A) तमिलनाडु
B) बेंगलोर
C) पुणे
D) मुंबई

Q. महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने 2 अप्रैल, 2024 से बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किस की नियुक्ति की घोषणा की
A) रूद्र दीप
B) अनिल झा
C) अनीश शाह
D) संजीव दास

Q. किस ने हेनरी मोनिज़ को अपना पहला मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है.
A) गूगलइंक
B) फेसबुकइंक
C) ट्विटर
D) याहू

Q. भारतीय निशानेबाजी दल ने कुवैत शूटिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैम्पियनशिप की पदक तालिका में कौनसा स्थान हासिल किया है।
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Q: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी महिला को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है?
A) भव्या लाल
B) मोनीषा घोष
C) उजरा जेया
D) कमला घोष

Q .वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-22 में कृषि क्षेत्र के लिए ऋण को बढ़ाकर कितने लाख करोड़ रुपये करने का लक्ष्य रखा है?
A). 10.5 लाख करोड़ रुपये
B). 11.5 लाख करोड़ रुपये
C). 16.5 लाख करोड़ रुपये
D). 13.5 लाख करोड़ रुपये

Today Quiz
Q. हाल ही कैबिनेट कि नियुक्ति सिमिति ने इसरो के चेयरमैन K. सिवान के कार्यकाल को कितने समय के लिए बढ़ा दिया
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 4 वर्ष

Download PDF With Answer

Leave a Reply