29th Sept 2020 Daily Current Affairs PDF

Q. 27 सितंबर, 2020 को भारतीय प्रधानमंत्री ने किसकी 113वीं जयंती पर उनको श्रद्धांजलि दी और उन्हें बहादुरी एवं साहस का प्रतीक बताया।
A)शहीद भगत सिंह
B) सरदार पटेल
C) जवाहर नेहरू
D) गुरु गोविंद सिंह

Q.एशियाई विकास बैंक (ADB) ने किस राज्य के शहरों में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता के बुनियादी ढाँचे और सेवाओं के वित्तपोषण के लिये 300 मिलियन डॉलर (लगभग 2,200 करोड़) के ऋण को मंज़ूरी दी है
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) गुजरात
D) बिहार

Q.हर साल, संयुक्त राष्ट्र ने किस दिन को सूचना तक सार्वभौमिक पहुँच के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाता है।
A) 28 सितंबर
B) 27 सितंबर
C) 26 सितम्बर
D) 25 सितम्बर
Q.रेबीज बिमारी तथा इसकी रोकथाम के बारे जागरूकता हेतु किस दिन को विश्व भर में विश्व रेबीज दिवस के रूप में मनाया जाता है,
A) 28 सितंबर
B) 27 सितंबर
C) 26 सितम्बर
D) 25 सितम्बर

Q.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ’90 के दशक के अंत में और 2000 की शुरुआत में भारत की बेहतरीन महिला क्रिकेटर जिनको 5 सदस्यीय महिला राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष नियुक्त किया है
A) नीतू डेविड
B) संगीता चानू
C) तारिणी सेन
D) इनमे से कोई नहीं

Q.भारत ने बौद्धिक संपदा (IP) सहयोग के क्षेत्र में किस के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) में प्रवेश किया है.
A) जापान
B) डेनमार्क
C) म्यांमार
D) भूटान

Q.किस ने रूस के सोची ऑटोड्रोम में आयोजित फॉर्मूला वन रशियन ग्रैंड प्रिक्स 2020 जीता है
A) लुइस हेमिलटन
B) वाल्टेरी बोटास
C) रोजर फेडरेर
D) इनमे से कोई नहीं

Q.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कितने लाख का स्वास्थ्य बीमा देने के घोषणा की
A)2 लाख रुपये
B)3 लाख रुपये
C)4 लाख रुपये
D)5 लाख रुपये

Q.ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर एलिसा हिली ने टी-20 मैच धोनी के रिकॉर्ड तोड़ते हुए विकेट के पीछे कितने खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है?
A)62 खिलाड़ियों
B)72 खिलाड़ियों
C)82 खिलाड़ियों
D)92 खिलाड़ियों

Q.‘योग ब्रेक प्रोटोकॉल’ एक है:
A) पांच मिनट का कार्यक्रम
B) दस मिनट का कार्यक्रम
C) पंद्रह मिनट का कार्यक्रम
D) बीस मिनट का कार्यक्रम

Q.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बौद्ध संबंधों को बढ़ावा देने के लिए किस देश को 15 मिलियन डॉलर की सहायता की घोषणा की?
A) म्यांमार
B) भूटान
C) श्रीलंका
D) कंबोडिया

Q.किस राज्य ने रेडियो पाठशाला कार्यक्रम शुरू किया है?
A) उत्तर प्रदेश
B) हिमाचल प्रदेश
C) ओडिशा
D) बिहार

Today Quiz
Q. हाल ही इंजीनियर दिवस पर भारतीय डाक विभाग ने किसके नाम पर एक स्वनिर्धारित डाक टिकट जारी किया
A) आर्यभट्ट सेटेलाइट
B) अग्नि मिसाइल
C) पहले एंटी सेटेलाइट (A-SAT)
D) त्रिशूल युद्धपोत

Download PDF With Answer

Leave a Reply