29 NOV 2021 Daily Current Affairs PDF

Q: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 6 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कहाँ आयोजित 21वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे?
A) लंदन
B) मुंबई
C) नई दिल्ली
D) मॉस्को

Q: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोविड-19 वेरिएंट B.1.1529 को ‘चिंताजनक रूप’ के रूप में नामित किया है। SARS-CoV-2 के इस वेरिएंट को क्या नाम दिया गया है
A) विमाइक्रोन
B) ओमाइक्रोन
C) सिमाइक्रोन
D) दिमाइक्रोन

Q: नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) में भारत के सबसे गरीब राज्य हैं?
A) बिहार
B) ओड़िशा
C) झारखण्ड
D) राजस्थान

Q:: भारत के किस राज्य में डीबीटी-राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केंद्र में विश्व का पहला मल्टीमॉडल ब्रेन इमेजिंग डेटा और एनालिटिक्स विकसित किया गया है?
A)पुणे
B)मुंबई
C)हरियाणा
D)केरल

Q: पर्यटन मंत्रालय ने हाल ही में किस जगह तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मार्ट का आयोजन किया है?
A) कोहिमा
B) चेरापूंजी
C) रोहतक
D) तिरुवानन्तपुरम

Q:: जलवायु परिवर्तन के खिलाफ भारत का समर्थन करते हुए किस देश ने हाल ही में भारत की सहायता के लिए 1.2 अरब यूरो की घोषणा की है?
A)ब्रिटेन
B)इंग्लैंड
C)ऑस्ट्रिया
D)जर्मनी

Q: किस मंत्रालय की ओ-स्मार्ट योजना को 2021-26 की अवधि के लिए जारी रखने की मंजूरी दी गई है?
(a) इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय
(b) शिक्षा मंत्रालय
(c) पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Q:: 20 नवम्बर से 24 नवम्बर तक कपिलवस्तु महोत्सव’ कहां आयोजित हुआ था?
(a) गौतम बुद्ध नगर
(b) सिद्धार्थनगर
(c) बोधगया
(d) नई दिल्ली

Q : 13वें एएसईएम (ASEM) शिखर सम्मेलन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसकी मेजबानी एएसईएम अध्यक्ष के रूप में कंबोडिया ने की थी।
2. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।
3. उपरोक्त दोनों सही है
4. केवल 1 सही है

Today Quiz
Q. निम्न मे से कौनसा दिवस 14 अक्टूबर को पुरे विश्व मे मनाया जाता है?
A) अंतराष्ट्रीय शिक्षा दिवस
B) अंतराष्ट्रीय मानक दिवस
C) अंतराष्ट्रीय विज्ञान दिवस
D) इनमे से कोई नहीं

dOWNLOAD pdf wITH aNSWER

Leave a Reply