28 may 2022 daily current Affairs

Q: भारतीय अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता, जिनको सामाजिक विज्ञान श्रेणी में “प्रिंसेस ऑफ ऑस्टुरियस अवार्ड” से सम्मानित किया गया, जो स्पेन का शीर्ष पुरस्कार है।
A) अमर्त्य कुमार सेन
B) आशीष भार्गव
C) पियूष गोयल
D) R. रविशंकर

Q: बॉलीवुड अभिनेत्री जिन्होंने पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित अपनी आत्मकथा “सच कहूं तो” इस महीने लॉन्च करने की घोषणा की है
A) लारा दत्ता
B)अमीषा पटेल
C) दिव्या मातोंडकर
D) नीना गुप्ता

 

Q:: अमेज़न कंपनी की घोषणा अनुसार, कौन आधिकारिक तौर पर 5 जुलाई को अमेज़न के सीईओ बन जाएंगे
A) एंडी जेसी
B) रोबर्ट योसब
C) जॉन मार्टिन
D) येक्स ट्रॉदब

Q: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ और किस ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में भाग लेने वाले धोखेबाजों की पहचान करने के लिए ‘फेकबस्टर (FakeBuster)’ नाम का एक डिटेक्टर विकसित किया है.
A) अमेरिका
B) ऑस्ट्रेलिया
C) रूस
D) चीन

Q: अनातोले कोलिनेट माकोसो को किस देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है?
A) इराक
B) कांगो
C) रवांडा
D) तंजानिया

Q: 180 ऑस्कर जीत चुके 97 वर्ष पुराने जेम्स बॉन्ड सीरीज कि फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाले हॉलीवुड स्टूडियो एमजीएम को किस कंपनी ने 8.45 अरब डॉलर (करीब 60 हजार करोड़) में खरीद लिया है?
A) फ्लिपकार्ट
B) स्नैपडील
C) पेटीएम
D) अमेज़न

Q: निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्या ने ‘संपत्ति क्षति-वसूली विधेयक-2024’ को मज़ूरी दे दी है?
A) हरियाणा
B) पंजाब
C) बिहार
D) झारखंड

Q: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद की धारा (1) के तहत हाल ही में केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर 5 अतिरिक्त न्यायाधीशों को पदोन्नत किया गया है?
A) अनुच्छेद 217
B) अनुच्छेद 216
C) अनुच्छेद 215
D) अनुच्छेद 214

Q:: भारत और किस देश ने हाल ही में दोनों देशो के समुद्री सुरक्षा और सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समझौतों का नवीनीकरण किया है?
A)जर्मनी
B)इराक
C)ओमान
D)ताजीकिस्तान

Q: समाचार पत्रों में “को-पे या कोपेमेंट” (Copay or copayment) का उल्लेख किस संदर्भ में किया गया ?
(a) स्वास्थ्य बीमा
(b) क्रेडिट कार्ड ईएमआई
(c) वैक्सीन उत्पादन
(d) डिजिटल मीडिया विनियमन

 

Q: हाल में खबरों में रही “केसर आम किस्म” का उत्पादन किस राज्य में किया जाता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) गुजरात
(c) आंध्र प्रदेश
(d) कर्नाटक

Q: 2020-21 के तीसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार, देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान है:
(a) 305.44 मिलियन टन
(b) 311.33 मिलियन टन
(c) 298.55 मिलियन टन
(d) 321.22 मिलियन टन

Q:: चक्रवात “यास ” के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A)इसका नाम ओमान ने रखा था।
B) ‘यास’ का मतलब निराशा होता है
C) यह बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्पन्न हुआ था ।
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: हाल में मीडिया में किस संदर्भ में “11-दिवसीय युद्ध” (11-day war) का उल्लेख किया गया?
(a) रूस-यूक्रेन संघर्ष
(b) सीरिया संघर्ष
(c) सऊदी अरब-यमन संघर्ष
(d) इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष

 

Today Quiz
Q. किस दिन को वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय वन दिवस के रूप में मनाया जाता है
A) 21 मार्च
B)22 मार्च
C) 23 मार्च
D) 24 मार्च

Download PDF With Answer

Leave a Reply