27th Sept 2020 Daily Hindi Current Affairs PDF Download

Q.26 से 28 सितंबर, के मध्य अरब सागर में भारत और किस देश के मध्य द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास ‘जिमेक्स 20’ के चौथे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
A) रूस
B) जापान
C) चीन
D) अमेरिका
Q.पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित मशहूर एसपी बालासुब्रमण्यम का हाल ही में 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है, कौन थे ?
A) मशहूर गायक
B) लेखक
C) राजनेता
D) इनमे से कोई नहीं

Q.देश की जानी-मानी डॉ. इशर जज अहलूवालिया का 74 वर्ष की उम्र में ब्रेन कैंसर के साथ 10 माह की लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया है।, किस क्षेत्र से है
A) प्रसिद्ध गायक
B) प्रसिद्ध अर्थशास्त्री
C) लेखिका
D) इनमे से कोई नहीं

Q.विश्व बैंक ने देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पानी और स्वच्छता सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए किस को 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
A) नेपाल
B) पाकिस्तान
C) बांग्लादेश
D) भारत

Q. युवाओं को करियर काउंसलिंग और रोजगार उपलब्ध कराने के लिए किस राज्य सरकार ने U- RISE एकीकृत पोर्टल शुरू किया है,
A) हरियाणा
B) महाराष्ट्र
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान
Q. किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु हथियार पूर्ण उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 24 सितम्बर
B) 25 सितम्बर
C) 26 सितम्बर
D) 27 सितम्बर

Q.आरपीजी एंटरप्राइजेज (राम प्रसाद गोयनका ग्रुप) की टायर कंपनी, CEAT लिमिटेड ने किस भारतीय अभिनेता को 2 वर्ष के लिए अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है
A) शाहरुख खान
B) सलमान खान
C) अमीर खान
D) सोनू सूद

Q.हाल ही जारी वैश्विक जोखिम सूचकांक (WRI) 2020 के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A) सूचकांक में 181 देशों में भारत 89 वें स्थान पर रहा
B) पहला, दूसरा रैंक क्रमश: वनुआटू, टोंगा देश को मिला
C) अंतिम स्थान (181) पर कतर रहा है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q.किस ने संयुक्त राष्ट्र की अंतर-एजेंसी टास्क फोर्स का गैर-संक्रामक रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में अपने “उत्कृष्ट योगदान” के लिए गैर-संक्रामक रोग की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पुरस्कार 2020 जीता है.
A) राजस्थान
B) हरियाणा
C) केरल
D) गुजरात
Q.सम्पूर्ण विश्व में प्रति वर्ष विश्व पर्यावरण स्वास्थ्य दिवस किस दिन को मनाया जाता है.
A) 24 सितम्बर
B) 25 सितम्बर
C) 26 सितम्बर
D) 27 सितम्बर

Q.केंद्र सरकार ने कितने राज्यों को खुले बाजार से 9,913 करोड़ रुपये के अतिरिक्त कर्ज की मंजूरी दे दी है?
A)2 राज्यों
B)3 राज्यों
C)4 राज्यों
D)5 राज्यों

Q.सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ते हुए केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज कितने हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं?
A)2000 रन
B)4000 रन
C)5000 रन
D)7000 रन

Q.वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर महिला टी20 में 3 हजार रन बनाने वाली कौन सी खिलाडी बन गयी है?
A)पहली खिलाड़ी
B)दूसरी खिलाड़ी
C)तीसरी खिलाड़ी
D)चौथी खिलाड़ी

Q.योग ब्रेक प्रोटोकॉल से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किसने हाल ही में “योग हेतु अवकाश (योग ब्रेक)” की शुरुआत की है?
A)रेल मंत्रालय
B)योग मंत्रालय
C)निर्वाचन मंत्रालय
D)आयुष मंत्रालय

Q.26 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व अल्जाइमर दिवस
B)विश्व विज्ञानं दिवस
C)विश्व सहियोग दिवस
D)विश्व मूक बधिर दिवस.

Today Quiz
Q. हाल ही में किसने भारतीय के लिए “मोर टूगेदर (More Together)” अभियान के दूसरे चरण कि शुरुआत कि थी
A) ट्वीटर
B) याहू
C) गूगल
D) फेसबुक

Download PDF WTIH ANSWER

Leave a Reply