27 NOV 2020 Daily Current Affairs PDF Download

Q.चार वर्षों में बाघों की संख्या दोगुनी करने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार TX2 जीता है। किस राज्य में स्थित है
A) बिहार
B) उत्तरप्रदेश
C) केरल
D) राजस्थान
Q. भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया, के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A)यह सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल है।
B)इस मिसाइल की रेंज को 290 किमी से 400 किमी तक बढ़ाया गया है।
C) उपरोक्त दोनों सही है
D) इनमे से कोई नहीं

Q. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के दस गुरुओं में से गुरु नानक देव के जीवन और आदर्शों पर एक पुस्तक जारी की है। इस पुस्तक को किस ने लिखा है।
A) कृपाल सिंह जी
B) विमल देसाई
C) सदीप भक्शी
D) इनमे से कोई नहीं

Q. भारत में साल 2014 से भारत के श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन की जयंती के जन्मदिन 26 नवंबर को किस रूप में मनाया जाता है।
A) राष्ट्रीय दुग्ध दिवस
B) विश्व जल संरक्षण दिवस
C) विश्व वायू संरक्षण दिवस
D) विश्व महिला सुरक्षा दिवस

Q. हाल ही किस को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है।
A) अनूप कौशिक
B) वीमेश असरमा
C) ग्रेग बार्कले
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q. महानतम खिलाड़ियों में शुमार डिएगो माराडोना का हाल ही निधन हो गया है, किस खेल से सम्बंधित है
A) क्रिकेट
B) हॉकी
C) फुटबॉल
D) रग्बी

Q. हाल ही किस भारतीय वेब सीरीज ने 48 वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2020 में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का पुरस्कार जीता है।
A) मिर्ज़ापुर
B) दिल्ली क्राइम
C) पाताललोक
D) इनमे से कोई नहीं

 

Q.संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस दिन को दुनिया भर में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 24 नवंबर
B) 25 नवंबर
C) 26 नवंबर
D) 27 नवंबर

 

Q.केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने लक्ष्मी विलास बैंक के किस बैंक के साथ विलय होने की योजना को मंजूरी दी है?
A)उज्वला बैंक
B)योजना बैंक
C)यूनियन बैंक
D)डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड

Q. 26 नवम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस
B)विश्व जल संरक्षण दिवस
C)विश्व वायू संरक्षण दिवस
D)विश्व महिला सुरक्षा दिवस

Q. 26 नवम्बर को पूरे भारत में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस
B)राष्ट्रीय संविधान दिवस
C)राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस
D)राष्ट्रीय डाक स्थापना दिवस

 

Today Quiz
Q. निम्न से कौन राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला पायलेट है
A) शिवांगी सिंह
B) सुचित्रा महाजन
C) कुसुम चौधरी
D) इनमे से कोई नहीं

Download PDF With Answer

Leave a Reply