26th Sept 2020 Daly Current Affairs PDF

Q.24 सितम्बर को ज्ञानपीठ पुरस्कार 2019 का वितरण किया गया, इसके संदर्भ में सही कथन चुनिए
A)मलयालम साहित्य के कवि अक्कीतम अच्युतन नंबूदिरी को 2019 का ज्ञानपीठ अवार्ड मिला
B) यह ज्ञानपीठ पुरस्कार का 55वाँ संस्करण है।
C)भारतीय ज्ञानपीठ न्यास द्वारा भारतीय साहित्य के लिये दिया जाने वाला यह सर्वोच्च पुरस्कार है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q. दीनदयाल उपाध्याय कि 104वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किसने लिखा कि ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के आदर्श हमें गरीबों की सेवा करने और उनके जीवन में सकारात्मक अंतर सुनिश्चित करने के लिये प्रेरित करते हैं।
A) राष्ट्रपति कोविंद
B) प्रधानमंत्री मोदी
C) योगी आदित्यनाथ
D) राजनाथ सिंह

Q.केंद्र सरकार ने भारतीय चिकित्सा परिषद (MCI) को खत्म कर दिया है. इसकी जगह 25 सितंबर से राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) प्रभाव में आ गया है. जिसके पहले अध्यक्ष कौन बने?
A) आचार्य विरल
B) सुरेश चंद्र शर्मा
C) संदीप भक्सी
D) लखन गुप्ता

Q. 20-28 नवंबर को आयोजित होने वाले भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) के 51वें संस्करण को अगले वर्ष जनवरी माह तक के लिये स्थगित कर दिया गया है। जोकि आयोजित होंगे ?
A) पुणे
B) गोआ
C) जयपुर
D) मुंबई

Q.भारत सरकार ने हाल ही में किस योजना के चरण II के तहत 670 इलेक्ट्रिक बसों और 241 चार्जिंग स्टेशनों को मंजूरी दी है।
A) आयुष्मान भारत योजना
B) आत्मनिर्भर भारत
C) पीएम कौशल योजना
D) FAME योजना

Q.24 सितंबर, 2020 को दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) के विदेश मंत्रियों अनौपचारिक बैठक में भारत का नेतृत्व किसने किया
A) निर्मला सीतारमण
B) विदेश मंत्री एस. जयशंकर
C) राजनाथ सिंह
D) नरेंद्र मोदी

Q.भारत ने हाल ही में पृथ्वी II मिसाइल का सफल परीक्षण किया,के संदर्भ में सही कथन चुनिए
A) यह स्वदेशी रूप से विकसित की गयी है।
B)यह परीक्षण ओडिशा की चांदीपुर रेंज में हुआ
C) इसकी मारक क्षमता 350 किमी है
D) उपरोक्त सही सही

Q.25 सितम्बर को किस की जन्म वर्षगाँठ के उपलक्ष्य पर देश भर में अन्तोदय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) पंडित दीनदयाल उपाध्याय
B) सरदार पटेल
C) भगत सिंह
D) बाल गंगाधर तिलक

 

Q.एक अग्रणी पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) ब्रांड, एसर इंडिया ने किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
A) शाहरुख खान
B) सलमान खान
C) रणवीर सिंह
D) सोनू सूद

Q.भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के एक संयुक्त उद्यम ‘ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (EESL)’ ने तत्काल प्रभाव से किस को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है.
A) रजत भाटिया
B) सौरभ जैन
C) नितिन पवंचंल
D) रजत सूद

Q.भारत और किस देश के बीच एसआईडीएम के माध्यम से रक्षा मंत्रालय के अंतरर्गत रक्षा उत्पादन विभाग के तत्वावधान में एक वेबिनार का आयोजन किया गया
A) नेपाल
B) भूटान
C) अमेरिका
D) इजराइल

Q. किस बैंक ने एक संपर्क रहित डेबिट कार्ड-आधारित भुगतान सुविधा “सेफपे (SafePay)” लॉन्च
A) भारतीय स्टेट बैंक
B) यूको बैंक
C)आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
D) देना बैंक

Q.ग्रामीण कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और गांवों में रोजगार उत्पन्न करने के लिए किस ने राज्य परिवहन विभाग की “मुख्मंत्री ग्राम्य परिवहन अचोणी योजना” शुरू की है.
A) हरियाणा
B) असम
C) राजस्थान
D) केरल

Q.विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) विश्व स्तर पर प्रतिवर्ष किस दिन को मनाया जाता है.
A) 23 सितंबर
B) 24 सितंबर
C) 25 सितंबर
D) 26 सितंबर

Q. किस राज्य ने राज्य सड़क परिवहन निगम की ‘मोक्ष कलश योजना-2020’ नामक योजना को मंजूरी दी है
A) हरियाणा
B) असम
C) राजस्थान
D) केरल

Q.केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) की कितने फीसदी तक रकम इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी
A) 40%
B) 30%
C) 20%
D) 50 %

Q.आईपीएल 2020 में रोहित शर्मा आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले कौन से बल्लेबाज बन गए हैं?
A) पहले
B) दुसरे
C)तीसरे
D)चौथे

Today Quiz
Q. बीते दिनों आंध्र प्रदेश की 3 राजधानियों संबंधित विधेयक पारित होने के बाद किसको राज्य की न्यायिक राजधानी बनाया गया
A) अमरावती
B) विशाखापट्टनम
C) कर्नूल
D) इनमे से कोई नहीं

Download PDF With Answer

Leave a Reply