26th July 2020 hindi current affairs

Q.किस देश ने हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के साथ 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर के मुद्रा विनिमय (Currency Swap) समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।
A) म्यानमार
B)सूडान
C) भूटान
D)श्रीलंका

Q. ‘राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड’ (NBB) के सहयोग से राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) द्वारा किस राज्य में स्थापित भारत की विश्वस्तरीय अत्याधुनिक शहद परीक्षण प्रयोगशाला का शुभारंभ किया।
A) बांदीकुई, राजस्थान
B) झझह्ऱ, हरियाणा
C) आनंद, गुजरात
D) मांडवा, मध्य प्रदेश

Q.संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा जारी नवीनतम वैश्विक वन संसाधन मूल्यांकन (FRA) अनुसार पिछले एक दशक में वन क्षेत्रों में वृद्धि करने वाले शीर्ष 10 देशों में भारत को कौनसा स्थान मिला है।
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) चौथा

Q.मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस को मध्य प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया है
A) आनंदीबेन पटेल
B) कलराज मिस्र
C) वाजूभाई वाला
D) इनमे से कोई नहीं

Q.राजस्थान सरकार ने किस शहर में राज्य का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है।
A) जयपुर
B) जोधपुर
C) उदयपुर
D)कोटा

Q.केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने किस दिन को 160वां आयकर दिवस मनाया।
A) 22 जुलाई
B) 24 जुलाई
C) 25 जुलाई
D)26 जुलाई

Q.दिग्गज महिला गेंदबाज ऑलराउंडर श्रीपली वीराकोडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है, किस देश की है
A) भारत
B) इंग्लैंड
C)ऑस्ट्रेलिया
D) श्रीलंका

Q.भारत सरकार द्वारा किस को इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का नया प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है
A) आनंद पात्रा
B) रघुवर दवेदी
C) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
D) सूर्या प्रताप सिंह

Q.रिलायंस इंडस्ट्रीज हाल ही में दुनिया की कौन सी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी है?
A)12वीं
B)24वीं
C)36वीं
D)48वीं

Q.बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध अभिनेता ने रोजगार ढूंढ रहे प्रवसियों के लिए “प्रवासी रोजगार ऐप” शुरु किया है?
A)अक्षय कुमार
B)सोनू सूद
C)सलमान खान
D)शाहरुख़ खान

Today Quiz
Q. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस किस दिन को मनाया जाता है
A) 1 मार्च
B) 2 मार्च
C) 3 मार्च
D) 4 मार्च

download pdf with answer

Leave a Reply