9 April 2020 Current Affairs In Hindi

Q.हाल ही में किस सरकार ने प्रदेश में COVID-19 की महामारी का मुकाबला करने के के लिये 5T योजना की घोषणा की है।
A) हरियाणा
B) दिल्ली
C) राजस्थान
D) गुजरात
Q.भारतीय विदेश सेवा (IFS) के अधिकारी जिन को विदेश मंत्रालय का नया प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
A) गौरव शर्मा
B) आदित्य रॉय
C) अनुराग श्रीवास्तव
D) सुनील शाह

Q.ट्विटर के CEO जिन्होने COVID-19 महामारी से निपटने के लिए काम करने वाली संस्थाओं को 1 बिलियन डॉलर (लगभग 6 हजार पांच सौ करोड़ रु) की राशि दी
A) जैक डोर्सी
B) जेकमा सिंधे
C) सुंचै वांग चुई
D) रेंसुः यांग चीन

Q.स्टीफन ओकीफी किस देश के खिलाडी है, जिन्होने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया-
A) ऑस्ट्रेलिया
B) इंडिया
C) इंग्लैंड
D)पाकिस्तान

Q. हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी ने किस बीमारी के इलाज के लिए ‘कोरोफ्लू’ नामक वैक्सीन तैयार की है
A) स्वाइनफ्लू
C) कोरोना
C) बर्ड फ्लू.

Q.सरकार ने देश में COVID-19 महामारी के ‘कम्युनिटी ट्रांसमिशन’ होने से इनकार किया है. वायरस संक्रमण के किस स्टेज को कम्युनिटी ट्रांसमिशन कहा जाता है?
A) स्टेज 1
B) स्टेज -2
C) स्टेज 3
D) स्टेज 4

Q.किस देश में तुत्सी समुदाय के खिलाफ नरसंहार पर अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया?
a). केन्या
b) रवांडा
c) सोमालिया
d) जाम्बिया

Q..किस देश ने मलेरिया रोधी दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को अनुमति दे दी है?
a) भारत
b). नेपाल
c). चीन
d). रूस

Q.तितली एवं उसके पारिस्थितिकी तंत्र के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से किस राज्य के तिरुचिरापल्ली में ट्रॉपिकल बटरफ्लाई कंज़र्वेटरी का विकास किया गया है?
a). कर्नाटक
b). तमिलनाडु
c). केरल
d). गोवा

Today Quiz
Q.हाल ही 500 T-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाडी कौन बने है
A) रोहित शर्मा
B) विराट कोहली
C) किरन पोलार्ड
D) जय सूर्या

Download PDF With Answer

Leave a Reply