25 sept 2022 daily current affairs pdf

Q: हाल ही में रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना के लिये 118 मुख्य युद्धक टैंक (MBT) अर्जुन Mk-1A की आपूर्ति हेतु किस को एक आदेश जारी किया।
A) डीआरडीओ
B) इसरो
C)भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स
D) भारी वाहन कारखाना अवडी, चेन्नई

 

Q: प्रत्येक वर्ष 23 सितंबर को भारतीय सेना द्वारा हाइफा दिवस के रूप में मनाया जाता है हाइफा का युद्ध कब हुआ था
A) 1915
B)1916
C) 1917
D)1918

Q: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किस राज्य के लाहौल-स्पीति जिले के काजा में किया गया।
A) गुजरात
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

Q: हर साल,किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय समुद्री संगठन (IMO) और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा विश्व समुद्री दिवस मनाया जाता है।
A) 21 सितंबर
B) 22 सितंबर
C) 23 सितंबर
D) 24 सितंबर

Q: CBSE / NCERT पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए हाल ही में गठित 12 सदस्यीय समिति के अध्यक्ष कौन हैं?
A) कस्तूरीरंगन
B) RS लोढ़ा
C) मुकुल रस्तोगी
D) कोई नहीं

Q: किसने एसबीआई कार्ड के साथ ‘बीपीसीएल एसबीआई कार्ड सह-ब्रांडेड रुपे कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च करने के लिए हाथ मिलाया है,
A) हिंदुस्तान पैट्रोलियम
B) रिलायंस इंडस्ट्रीज
C) कोयल इंडिया कॉरपोरेशन
D) भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

Q: कौनसा राज्य 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक कलिंगा स्टेडियम में पुरुष हॉकी जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा।
A) हरियाणा
B)गुजरात
C) उत्तर प्रदेश
D) उड़ीसा

Q: किस लेखक की कृति “जंगल नामा (Jungle Nama)” है जो हाल ही एक ऑडियोबुक के रूप में जारी की गई है।
A) सतीश अग्निहोत्री
B) झूंपा लाहिरी
C) चेतन भगत
D) अमिताव घोष

Q: एयर इंडिया के प्रमुख जिनको हाल ही नागरिक उड्डयन सचिव नियुक्त किया गया?
A) अनिल जैन
B) सुनील मित्तल
C) आशीष चौहान
D) राजीव बंसल

Q: किस राज्य के पूर्व राज्यपाल और दिल्ली पुलिस आयुक्त रहे युद्धवीर सिंह डडवाल का हाल ही मे निधन हो गया है।
A) अरुणाचल प्रदेश
B) बिहार
C) गुजरात
D) राजस्थान

Q: किस ने 8 अक्टूबर, 2024 को अपना नया उपन्यास शीर्षक ‘400 डेज़ (400 Days)’ रिलीज़ करने की घोषणा की?
A) सतीश अग्निहोत्री
B) झूंपा लाहिरी
C) चेतन भगत
D) अमिताव घोष

Q निम्न में से किस आर्गेनाइजेशन ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपना स्वदेशी चार्जर विकसित किया है?
A)हौंडा
B)हीरो
C)ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया
D)ह्युदै कारपोरेशन

Q: विष्णुोनीक्स नेपच्यूनी (Vishnuonyx neptuni) , जिसका हाल ही में मीडिया में उल्लेख किया गया, किसकी विलुप्त प्रजाति है?
(a) कछुआ
(b) मछली
(c) पक्षी
(d) ऊदबिलाव

Q: हाल में खबरों में रहा नून-कुन माउंटेन मासिफ किस पर्वत श्रृंखला की सबसे ऊंची चोटी है?
a) नंदा देवी पर्वतमाला
(b) सेंटीनल पर्वतमाला
(c) त्रिशूल पर्वतमाला
(d) ज़ांस्कर पर्वतमाला

Q कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जो हाल में चुनाव में जीत हासिल की, किस राजनीतिक दल के नेता हैं?
(a) कंजर्वेटिव पार्टी
(b) न्यू डेमोक्रेट पार्टी
(c) ग्रीन पार्टी
(d) लिबरल पार्टी

Today Quiz
Q. बीते दिनों भारत थाईलैंड के बीच एक समन्वित गस्ती अभ्यास ( इंडो थाई कॉर्पोरेट ) के 31वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया
A) बंगाल की खाड़ी
B)अंडमान सागर
C)हिंद महासागर
D)इनमें से कोई नहीं

Download PDF With Answer

Leave a Reply