25 feb 2024 current affairs PDF

Q. केंद्र सरकार ने असम में विद्युत ट्रांसमिशन तंत्र की विश्वसनीयता, क्षमता और सुरक्षा में सुधार के लिये 365 मिलियन डॉलर के ‘असम इंट्रा-स्टेट ट्रांसमिशन सिस्टम एनहांसमेंट प्रोजेक्ट’ हेतु किस के साथ एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं
A) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB)
B) एशियाई विकास बैंक
C) विश्व बैंक
D) इनमे से कोई नहीं
Q. प्रत्येक वर्ष किस दिन को संपूर्ण भारत में केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस के रूप में मनाया जाता है
A) 21 फरवरी
B) 22 फरवरी
C) 23 फरवरी
D) 24 फरवरी

Q भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता, जिसको “यूनाइटेड स्टेट इंटरनेशनल एंटी-करप्शन चैंपियंस अवार्ड” के लिए चुना गया है
A) सत्यनारायण व्यास
B) रोहिणी गौतम
C) अंजलि भारद्वाज
D) सुमंत गोयल

Q: दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम अब किस के नाम से जाना जाएगा
A) नरेंद्र मोदी स्टेडियम
B) सरदार पटेल स्टेडियम
C) कलाम स्टेडियम
D) नेहरू स्टेडियम

Q भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपने नियामक दायरे के तहत अनुच्छेद 371F के तहत किस बैंक को लाया है?
A) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
B) स्टेट बैंक ऑफ सिक्किम
C) यूको बैंक
D) पंजाब नेशनल बैंक

Q: इंग्लैंड की एक ब्रिटिश महिला, जो अटलांटिक महासागर को अकेले पार करने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई
A) टैरी र्स्टज
B) इसव मेरिली
C) जैस्मिन हैरिसन
D) जेनिफर लुईस

Q: भारत सरकार, नागालैंड सरकार ने “नागालैंड: कक्षा शिक्षण और संसाधन परियोजना को बढ़ाना के लिए किस के साथ $68 मिलियन के समझौते पर हस्ताक्षर किए
A) एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट बैंक (AIIB)
B) एशियाई विकास बैंक
C) विश्व बैंक
D) इनमे से कोई नहीं

Q. हाल ही दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार 2024 कि घोषणा हुईं, के संदर्भ मे सही कथन चुने
A) बेस्ट एक्टर (Female): दीपिका पादुकोण, छपाक
B) बेस्ट एक्टर (Male): अक्षय कुमार, लक्ष्मी
C) क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस: किआरा आडवाणी, Guilty
D) उपरोक्त सभी सही है

Q. निम्न में से किस टेलिकॉम कंपनी ने भारत में 5G सर्विसेस शुरू करने के लिए क्वालकॉम के साथ साझेदारी करने की घोषणा की है?
A)एयरटेल
B)जियो
C)वोडाफ़ोन
D)आईडिया

Q.भारत ने किस देश के साथ करीब 363 करोड़ रुपये का लाइन ऑफ क्रेडिट रक्षा समझौता किया है?
A)जापान
B)इंडोनेशिया
C)मालदीव
D) चीन

Q. भारत के किस शहर में पहली अंडर-सी (समुद्र के भीतर) सुरंग का निर्माण किया जा रहा है?
A) चेन्नई
B) मुंबई
C) गांधीनगर
D) पुणे

Q: सरकार द्वारा कितने टॉयज मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर्स को मंजूरी दी गई है?
A) आठ
B) दस
C) पंद्रह
D) बीस

Today Quiz
Q. हाल ही निम्न मे से किसने सैयद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया?
A) तमिलनाडु
B) बेंगलोर
C) पुणे
D) मुंबई

Download PDF With Answer

Leave a Reply