24 sept 2022 daily current affairs pdf

Q: 23 सितंबर, 2024 को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 123वीं जयंती मनाई गई। किस भाषा के सुविख्यात कवि थे?
A) हिंदी
B)मलयालम
C) संस्कृत
D)तमिल

Q: वाणिज्य मंत्रालय ने 20 से 26 सितंबर तक किस सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है।
A) बाल मजदूरी रोकथाम सप्ताह
B)शराब निषेध सप्ताह
C) गरीबी उन्मूलन सप्ताह
D) वाणिज्य सप्ताह

Q: 23 सितम्बर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस
B)अंतर्राष्ट्रीय हिदी भाषा दिवस
C)अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा दिवस
D)अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंच भाषा दिवस

Q: केंद्र सरकार ने इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एन्ड फाइनेंशियल सर्विसेज के गैर कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल कितने महीने के लिए बढ़ा दिया है?
A) 3 महीने
B) 8 महीने
C) 6 महीने
D) 10 महीने

Q: भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अध्ययन के मुताबिक, भारत किस साल तक औद्योगिक ट्रांस फैट-फ्री बन जायेगा?
A) 2024
B) 2024
C) 2024
D) 2025

Q: शोनिमा और स्वर्णा, जिनका हाल में मीडिया में उल्लेख किया गया, क्या हैं?
(a) सेब की किस्में
(b) तरबूज की किस्में
(c) नारंगी की किस्में
(d) अमरूद की किस्में

Q: महंत नरेंद्र गिरि, जिनका हाल में देहांत हो गया निम्नलिखित में से किस संगठन से संबंधित थे?
(a) विश्व हिंदू परिषद
(b) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
(c) अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद
(d) बजरंग दली

Q: किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने पूर्व नौकरशाह राजीव अग्रवाल को अपने सार्वजनिक नीति के निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
(a) ट्विटर
(b) इंस्टाग्राम
(c) व्हाट्सएप
(d) फेसबुक

Q: “पीस मिशन 2024” अभ्यास के बारे में कौन सा विकल्प सही है?
(a) यह “पीस मिशन ” अभ्यास का छठा संस्करण था।
(b) भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना ने भी इस अभ्यास में भाग लिया।
(c) “पीस मिशन 2024” अभ्यास रूस द्वारा आयोजित किया गया था।
(d) यह शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सदस्यों का अभ्यास था।
(e) उपरोक्त सभी सही है

 

Q: हाल में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के एक संस्थान ने “नेथ्रा जंबो-1” जारी किया है। यह किसकी किस्म है?
(a) काली मिर्च
(b) जीरा
(c) काजू
(d) नारियल

Todqy Quiz
Q. नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में स्वर्ण पदक जीता है, उन्होंने 2016 जूनियर विश्व चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता था
A) स्वर्ण पदक
B) कांस्य पदक
C) रजत पदक
D)कोई नहीं

Download PDF With Answer

Leave a Reply