24 june 2022 daily current affairs pdf

Q: हाल ही में मानस राष्ट्रीय उद्यान में विश्व के सबसे दुर्लभ और सबसे छोटे जंगली सूअर पिग्मी हॉग को छोड़ा गया, किस राज्य मे है
A) बिहार
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) असम

Q: हाल ही में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभयारण्य को बाघ अभयारण्य बनाने की मंज़ूरी दी है, किस राज्य मे है
A) बिहार
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) असम

Q: मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने 2024 के लिए भारत के विकास अनुमान को घटाकर कितना प्रतिशत कर दिया है,
A) 9.6%
B) 8.6%
C) 7.3%
D) 5.6%

Q: हाल ही भारत और किस देश के बीच कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।
A) म्यानमार
B)भूटान
C) किर्गिस्तान
D) फिजी

Q: किसके द्वारा लिखित पुस्तक ‘हब्बा खातून (Habba Khatoon)’ का हाल ही मे विमोचन किया है.
A) चेतन भगत
B) शर्मिंला टैगोर
C) संजीव मेहरा
D) काजल सूरी

Q: 23 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
B) संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस
C) अंतर्राष्ट्रीय विधवा दिवस
D) उपरोक्त सभी

 

Q: हाल में किस राज्य में मायरमेसीना परिवार (Myrmecina ) की दुर्लभ चींटी की दो नई प्रजातियों की खोज की गई है?
(a) नागालैंड
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) मेघालय

Q:: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की शिकायतों की जांच के लिए किस समिति का गठन किया है?
(a) अभिलाषा शर्मा समिति
(b) पी शिव कुमार समिति
(c) राजीव जैन समिति
(d) दिलबाग सिंह समिति

Q: स्टीफन लोफवेन किस देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव में हार के पश्चात पद से हटना पड़ा है?
(a) नॉर्वे
(b) नीदरलैंड
(c) डेनमार्क
(d) स्वीडन

 

Q: सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम क्या थी?
(a) शांति के लिए योग
(b) स्वस्थ जीवन के लिए योग
(c) प्रतिरक्षा बूस्टर के लिए योग
(d) कल्याण के लिए योग

Q: पूसा सांबा 1850 निम्नलिखित में से किस फसल की नई किस्म है?
(a) गेहूं
(b) सरसों
(c) चावल
(d) मक्का

Q.21वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में किस नेता पर बनी डॉक्यूमेंट्री को सर्वश्रेष्ठ डाक्यूमेंट्री फीचर का पुरस्कार मिला है?
(a) महात्मा गांधी
(b) सुभाष चंद्र बोस
(d) विनोबा भावे
(d) एपीजे अब्दुल कलामी

Today Quiz
Q. वर्तमान में कितने राज्य में विधान परिषद है
A) 3
B)4
C)5
D)6

Download pdf with Answer

Leave a Reply