23 jan 2022 daily Current Affairs PDF

Q. हाल ही में किस ने शाहीन-III मिसाइल (Shaheen-III Missile) का सफल परीक्षण किया है।
A) चीन
B) जापान
C) रूस
D) पाकिस्तान

Q: इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने देश की पहली क्वांटम कंप्यूटिंग एप्लीकेशन प्रयोगशाला विकसित करने के लिये किस के साथ समझौता किया है
A) अमेज़न वेब सर्विसेज़ (AWS)
B) गोडड्डी
C) होस्टगैटोर
D) वेबमिलेस

 

Q. हाल ही मे किस ने हाल ही में SAAW ( Smart Anti Airfield Weapon)’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
A) drdo
B) इसरो
C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL)
D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स

Q: अडानी समूह ने हाल ही में तीन हवाई अड्डों के विकास, संचालन और प्रबंधन के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के साथ एक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। कौनसा इनमे नहीं है
A) गुवाहाटी
B) जयपुर
C) तिरुवनंतपुरम
D) लखनऊ

Q: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने जियो-हैजर्ड मैनेजमेंट के लिए किस संगठन के साथ भागीदारी की है?
A) DRDO
B) इसरो
C) BHEL
D) HEL

Q: कैबिनेट ने किस नदी पर 850 MW की रतले परियोजना के लिए 5,282 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है
A) चेनाब नदी
B) गंगा नदी
C) कावेरी नदी
D) सोन नदी

Q: किस ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष रूप से किफायती मूल्य पर कई स्वास्थ्य और कल्याण सुविधाओं से लैस एक क्रेडिट कार्ड ‘AURA’ लॉन्च किया है।
A) SBI
B) pnb
C) यूको बैंक
D) एक्सिस बैंक

Q ‘1776 आयोग’ का क्या उद्देश्य है?
A) संयुक्त राज्य अमेरिका में देशभक्ति शिक्षा को बढ़ावा देना
B) रूस में देशभक्तिपूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना
C) फ्रांस में देशभक्ति शिक्षा को बढ़ावा देना
D) ऑस्ट्रेलिया में देशभक्ति शिक्षा को बढ़ावा देना

Q: राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), जिसने 20 जनवरी 2024 को अपना स्थापना दिवस मनाया, का गठन कब किया गया था?
A) 2004
B) 2005
C) 2006
D) 2010

Today Quiz
Q. निम्न मे से कौनसा देश, बीते दिनो हुऐ अब्राहम समझौते से संबंध नहीं रखता है
A) भारत
B) इजराइल
C) यूएई
D) बहरीन

Download PDF With Answer

Leave a Reply