23 april 2022 daily current affairs pdf with Answer

Q: हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने प्रोजेक्ट-75 की छठी स्कॉर्पीन सबमरीन लॉन्च की, जिसका नाम है?
A) वाग्शीर
B) बेला
C)खंडेरी
D) वागीर

Q: निम्न में से कौन सा कथन सही है
A) 22 अप्रैल, 2024 को पृथ्वी दिवस की 52वीं वर्षगाँठ मनाई गई
B) पृथ्वी दिवस, 2024 की थीम “हमारे ग्रह में निवेश करें” है।
C) केवल एक सही है
D) उपरोक्त दोनों सही है

Q: खरीफ अभियान 2024-23 के लिए कृषि पर राष्ट्रीय सम्मेलन अप्रैल 2024 में कहाँ आयोजित किया गया?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) अमृतसर
(d) नई दिल्ली

Q: जामनगर में डब्ल्यूएचओ ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (जीसीटीएम) के शिलान्यास समारोह में कौन मौजूद नहीं थे?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) मॉरीशस के प्रधानमंत्री
(d) डब्ल्यूएचओ महानिदेशक

Q: अप्रैल 2024 में भारत के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) कोझीकोड
(b) कोवलम
(c) गांधीनगर
(d) चेन्नई

Q:: चीनी उत्पादन और निर्यात से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. भारत ने दुनिया भर के 121 देशों को चीनी का निर्यात किया है।
2. ब्राजील के बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा चीनी उत्पादक है
3. केवल एक सही है
4. उपरोक्त दोनों सही है

Q: ई-गवर्नेंस पहल के तहत किसने हाल ही में एक ऐप “जन निगरानी” लांच किया है?
A)लद्दाख
B)पुणे
C)दिल्ली
D)जम्मू और कश्मीर

Q: गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार किस को दिल्ली का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।
A) अजीत कुमार
B) सुनील पंचाल
C) दिनेश गोयल
D) नरेश कुमार

Q: पहला अतुल्य भारत अंतर्राष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन-2024 किस शहर में आयोजित किया जा रहा है
A) नई दिल्ली
B) मुंबई
C) जयपुर
D) लखनऊ

Q: किस देश के हरफनमौला खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है
A) वेस्टइंडीज
B) इंग्लैंड
C)न्यूजीलैंड
D) ऑस्ट्रेलिया

Today Quiz
Q: निम्न में से किसे 2021 के सरस्वती सम्मान के लिए चुना गया है
A) रामदरस मिश्रा
B) भगवान दास
C)अर्जुन लाल सेठी
D) रामविलास गोविंद

Download PDF With Answer

Leave a Reply