22 October 2020 Daily Current Affairs PDF download

Q. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा देश के पहले मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क (MMLP) की आधारशिला रखी।
A) बिहार
B) राजस्थान
C) असम
D) केरल

Q.भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (IISF) का कौनसा संस्करण 22 से 25 दिसंबर, 2020 तक वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाएगा।
A) पहला
B) दूसरा
C) 5वां
D) 6वाँ

Q.भारत में प्रत्येक वर्ष शहीद पुलिसकर्मियों को याद करने और उनका सम्मान करने के लिये किस दिन को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है,
A) 20 अक्टूबर
B) 21 अक्टूबर
C) 22 अक्टूबर
D) 19 अक्टूबर

Q.नासा द्वारा चंद्रमा पर पहला सेलुलर नेटवर्क स्थापित करने के लिए किस कंपनी का चयन किया गया है
A) सैमसंग
B) जिवोनी
C) नोकिया
D) हुवेई

Q. कौनसा नेशन आइडेंटिफिकेशन डेटाबेस में फेशियल वेरिफिकेशन अटैच करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया
A) अमेरिका
B) भारत
C) रूस
D) सिंगापूर

Q.रेलवे सुरक्षा बल ने महिला यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किस रेल सेवा में ‘मेरी सहेली’ नामक एक नई पहल शुरू की है।
A) दुरंतो एक्सप्रेस
B) राजधानी एक्सप्रेस
C) AP Express
D) गोल्डन टेम्पल

Q.जाने-माने अर्थशास्त्री और नौकरशाह जिन्होंने हाल ही “Portraits of Power: Half a Century of Being at Ringside” नामक अपनी आत्मकथा का विमोचन किया है।
A) N.K सिंह
B) जनार्दन शर्मा
C) संजीव पारीक
D) अभय गौतम

Q.भारत ने ओडिशा तट की इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से स्टैंड-ऑफ एंटी-टैंक (SANT) मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण किया।, जिसका निर्माण किया है
A) नासा
B) इसरो
C) स्पेसएक्स
D) DRDO

Q.भारत, यूएस और जापान ने किस को नवंबर 2020 में बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में आयोजित होने वाले अपने त्रिपक्षीय नौसेना अभ्यास “Malabar-2020” में भाग लेने का निमंत्रण दिया है
A) चीन
B) ऑस्ट्रेलिया
C) नेपाल
D) भूटान
Q.एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और भारत सरकार ने किस राज्य में 450 किलोमीटर के राज्य राजमार्गों और प्रमुख जिला सड़कों को अपग्रेड करने के लिए 177 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) हरियाणा
B) बिहार
C) महाराष्ट्र
D) कर्नाटक

Q.निशानेबाजी में विश्व की नंबर एक भारतीय खिलाड़ी जिसने 2020 शेख रसेल इंटरनेशनल एयर राइफल चैम्पियनशिप की महिलाओं की स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
A) p.v. सिंधु
B) सायना नेहवाल
C) इलावेनिल वलारिवन
D) दीपा मलिक
Q.21 अक्टूबर को पूरे विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A) विश्व प्रोटीन अल्पता दिवस
B)विश्व विटामिन अल्पता दिवस
C)विश्व आयोडीन अल्पता दिवस
D)विश्व कैल्शियम अल्पता दिवस

Today Quiz
Q. शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित करने के लिए भारतीय दिवस किस दिन को शिक्षक दिवस मनाया जाता है
A)4 सितंबर
B) 5 सितंबर
C) 6 सितंबर
D)7 सितंबर

Download PDF WITH Answer

Leave a Reply