22 April 2022 Daily Current Affairs

Q: प्रत्येक वर्ष किस दिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 21 अप्रैल
B) 22 अप्रैल
C) 20 अप्रैल
D) 23 अप्रैल

Q: श्रीलंका ने अपनी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए किस संगठन से रैपिड फाइनेंसिंग इंस्ट्रूमेंट (RFI) के लिए अनुरोध किया, जिसका भारत ने समर्थन किया है ?
(a) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(b) विश्व बैंक
(c) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
(d) एशियाई विकास बैंक

Q: किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का पल्ली गांव देश का पहला कार्बन मुक्त सौर पंचायत बन गया है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) सिक्किम
(d) जम्मू और कश्मीर

Q:: क्वांटम कंप्यूटिंग पर वर्चुअल नेटवर्क केंद्र स्थापित करने के लिए भारत ने अप्रैल 2024 में किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?
(a) नॉर्वे
(b) स्वीडन
(c) फिनलैंड
(d) डेनमार्क

Q: अप्रैल 2024 में आयोजित राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना प्रतिक्रिया अभ्यास का क्या नाम था?
(a) इंडिया साइबर अभ्यास (ICX)
(b) राष्ट्रीय साइबर अभ्यास (NCX India)
(c) मल्टी-एजेंसी साइबर अभ्यास (MACX)
(d) अंतर-सरकारी साइबर अभ्यास (IGCX)

 

Q: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अप्रैल 2024 में किन दो पोर्टलों का शुभारंभ किया?
(a) CROP and PQIS
(b) CROP and SMRS
(c) BIMA and PQMS
(d) BIMA and SMRS

Q: अप्रैल 2024 में तीन दिवसीय “स्मार्ट सिटीज, स्मार्ट शहरीकरण” सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?
(a) हैदराबाद
(b) तिरुवनंतपुरम
(c) सूरत
(d) शिलांग

Q: निम्न में से किस आईटी प्रमुख ने भारत के लिए कंट्री हेड के रूप में सत्य ईश्वरन को नियुक्त किया है?
A)टीसीएस
B)विप्रो
C)इनफ़ोसिस
D)एचसीएल

Q:: राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस (National Civil Services Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 10 जनवरी
B) 12 अगस्त
C) 21 अप्रैल
D) 20 मई

Q:: भौतिक विज्ञानी प्रो. अजय कुमार सूद को कितने वर्ष के लिए केंद्र सरकार का प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया है?
A) 4 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 5 वर्ष
D) 3 वर्ष

Q: 2024 इनविक्टस गेम्स (Invictus Games) का आयोजन निम्न में से किस देश में किया जा रहा है?
A)जर्मनी
B) बेल्जियम
C) फ्रांस
D) नीदरलैंड

Q: ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) द्वारा किस राज्य में भारत का पहला 99.999% शुद्ध ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्लांट शुरू किया गया है।
A) असम
B) बिहार
C) राजस्थान
D) केरल

Q: दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग का निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा शिंकू ला दर्रे पर किया, जिसकी कुल ऊचाई है?
A) 16,580 फीट
B) 17,580 फीट
C) 18,580 फीट
D) 16,980 फीट

Today Quiz
Q: किस दिन को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया जाता है
A) 10 अप्रैल
B) 11 अप्रैल
C)12 अप्रैल
D)13 अप्रैल

Download PDF With Answer

Leave a Reply