20 October 2020 Daily Current Affairs PDF Download

Q.18 अक्तूबर को अरब सागर में किस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइल के एक नौसैनिक संस्करण का नौसेना के स्वदेशी रूप से निर्मित स्टील्थ विध्वंसक आईएनएस चेन्नई से सफल परीक्षण किया गया।
A) अग्नि 2
B) पृथ्वी 2
C) ब्रह्मोस
D) त्रिशूल

Q.19 से 21 अक्तूबर तक भारतीय नौसेना और किस के बीच संयुक्त वार्षिक द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास ‘स्लीनेक्स-20’ (SLINEX-20) का आठवाँ संस्करण त्रिंकोमाली श्रीलंका में आयोजित किया।
A) रुसी सेना
B) नेपाल नौसेना
C) जापान नौसेना
D) श्रीलंकाई नौसेना

Q. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा एवं गरिमा सुनिश्चित करने के लिये ‘मिशन शक्ति’ की शुरुआत की है
A) हरियाणा
B) बिहार
C) राजस्थान
D) उत्तर प्रदेश
Q.हाल ही में केंद्र सरकार ने गृह सचिव (Home Secretary) अजय भल्ला के कार्यकाल को कितने समय तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है
A) 22 अगस्त, 2024 तक
B) 22 अगस्त, 2024 तक
C) 22 अगस्त, 2024 तक
D) 22 अगस्त, 2024 तक

Q.यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ जिनको वर्ष 2024-22 के लिए भारतीय बैंक संघ (Indian Banks’ Association) का अध्यक्ष चुना गया है।
A) अतुल रस्तोगी
B) महावीर सैनी
C) निकिल गुप्ता
D) राजकिरण राय जी

Q. किस देश के तेज गेंदबाज उमर गुल ने क्रिकेट के सभी फोर्मट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है
A) इंग्लैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) श्री लंका
D) पाकिस्तान

Q. जैकिंडा अर्डर्न हाल ही लगातार दूसरी बार किस देश की प्रधानमंत्री चुनी गई है
A) न्यूजीलैंड
B) ऑस्ट्रेलिया
C) श्री लंका
D) जापान

Q.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में किस राज्य में 15,592 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
A)केरल
B)गुजरात
C)महाराष्ट्र
D)आंध्र प्रदेश

Q.19 अक्टूबर को किस देश में “मदर टेरेसा डे” मनाया जाता है?
A)स्कोलोविया
B)अल्बानिया
C)जापान
D)भारत

Q.आसन कंजर्वेशन रिजर्व को किस राज्य की प्रथम रामसर आद्रभूमि घोषित की गई है?
A) तेलंगाना
B) गोवा
C) बिहार
D) उत्तराखंड

Q.भारत सरकार ने किस वर्ष तक भारत को ट्रांसफैट मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है?
A) वर्ष 2024 तक
B) वर्ष 2024 तक
C) वर्ष 2025 तक
D) वर्ष 2028 तक

Q.निम्नलिखित में से किसने ‘फिशिंग कैट’ को अपना ऐम्बेस्डर नियुक्त किया है?
A) सुंदरबन विकास बोर्ड
B) चिल्का विकास प्राधिकरण
C) नीलगिरी बायोस्फेयर रिजर्व
D) साइलेंट वैली नेशनल पार्क

 

Q.अक्टूबर 2020 में किस नदी के दोनों किनारों को जोड़ने वाली ‘जीरो राजधानी’ रेलगाड़ी चलायी गई?
A) गोदावरी नदी
B) हूगली नदी
C) ब्रह्मपुत्र नदी
D) सिंधु नदी

Today Quiz
Q. बीते दिनो डीआरडीओ ने पृथ्वी 2 का सफल परीक्षण किया, जिसकी मारक क्षमता है ?
A) 300 किमी
B) 350 किमी
C) 400 किमी
D) 450 किमी

Download PDF With Answer

Leave a Reply