20-21 sept 2022 daily current affairs pdf

Q: जी33 समूह, जिसका हाल में मीडिया में उल्लेख किया गया है, किससे संबंधित है?
(a) कृषि
(b) वन्यजीव व्यापार
(c) हरित ऊर्जा
(d) समुद्री मत्स्ययन

 

Q: जनरल शेरमेन वृक्ष (General Sherman), जो विश्व का सबसे बड़ा वृक्ष भी है, कहाँ पाया जाता है?
(a) अंबोसेली राष्ट्रीय उद्यान
(b) योहो राष्ट्रीय उद्यान
(c) सिकोइया राष्ट्रीय उद्यान
(d) क्रूगर राष्ट्रीय उद्यान

Q: निम्न में से किस पोर्ट ट्रस्ट में “स्वच्छता पखवाड़ा 2024” लांच किया गया है?
A)दिल्ली पोर्ट ट्रस्ट
B)मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
C)कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट
D)कोचीन पोर्ट ट्रस्ट

Q: किसने भारत की ओर से अब तक का पहला यूरो मूल्यवर्ग का ग्रीन बांड जारी किया है?
(a) एनटीपीसी
(b) ओएनजीसी
(c) गेल
(d) पीएफसी

Q: ‘बैड बैंक’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन से कथन सही है?
1. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस बैंक के लिए प्रतिभूतियों के लिए 30,600 करोड़ रुपये के गारंटी कार्यक्रम को मंजूरी दी है।
2. आईडीआरसीएल (NARCL) बैंकों से एनपीए हासिल करेगी।
3. एनएआरसीएल (IDRCL) बाजार में एनपीए संपत्तियों को बेचेगी।
4. उपरोक्त सभी सही है

Q: भारत के आर राजा ऋत्विक 2500 की ईएलओ रेटिंग पार करने के बाद शतरंज के कोनसे नंबर के ग्रैंडमास्टर बन गए।
A) 68वें
B) 69वें
C) 70वें
D) 71वें

Q: किस के द्वारा भारत का पहला स्वदेशी क्रूज़ लाइनर लॉन्च किया है
A) इसरो
B) डीआरडीओ
C) एनटीपीसी
D) आईआरसीटीसी

Q: फिनो पेमेंट्स बैंक (FPBL) ने किस अभिनेता को दो साल की अवधि के लिए अपना पहला ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया
A) सलमान खान
B) शाहरुख खान
C) अमिताभ बच्चन
D) पंकज त्रिपाठी

 

Q: किस राज्य के दो प्रसिद्ध उत्पाद, सिराराखोंग मिर्च और तामेंगलोंग ऑरेंज को GI टैग मिला है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) मणिपुर
D) केरल

Q: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘शाइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक को किसने लिखा है
A) झूंपा लाहिरी
B)चेतन भगत
C)अमिताभ घोष
D) डॉ प्रभलीन सिंह

Q: कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस पार्टी ने निवर्तमान तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना है।
A) मणिपुर
B) मेघालय
C) उत्तराखंड
D) पंजाब

Q: निम्न मे से किसके संस्थापक सातोशी नाकामोतो की प्रतिमा का अनावरण हंगरी में किया गया है?
A)डॉलर
B)बिटकॉइन
C)रुपया
D)दीनार

Q: इनमे से किस विधानसभा ने बाल विवाह के पंजीकरण की अनुमति देने वाला विधेयक पारित किया है?
A)दिल्ली विधानसभा
B)बिहार विधानसभा
C)उत्तर प्रदेश विधानसभा
D)राजस्थान विधानसभा

Q: मेघईए परियोजना Project-MeghEA) से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे केंद्रीय IT मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है।
2. परियोजना में 2030 तक मेघालय को एक उच्च आय वाला राज्य बनाने का लक्ष्य है।
3. 1 और 2 दोनों से ही है
4. केवल 1 सही है

Q:: किस राज्य ने कतली को राजकीय मछली घोषित किया है?
(a) सिक्किम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) ओडिशा
(d) बिहार

Q: साहित्य अकादमी फेलोशिप के लिए किसे/किन्हें चुना गया है?
(a) रस्किन बॉन्ड
(b) विनोद कुमार शुक्ला
(c) भालचंद्र नेमाडे
(d) उपर्युक्त सभी

 

Q: किस विभाग ने देश भर में “Ek Pahal /एक पहल” अभियान शुरू किया है?
(a) अंतरिक्ष विभाग
(b) विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
(c) पेयजल और स्वच्छता विभाग
(d) न्याय विभाग

Today Quiz
Q. राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना किस राज्य के द्वारा शुरू की गई है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) उड़ीसा
D) छत्तीसगढ़

 

Download PDF With Answer

Leave a Reply