1st July 2020 Daily Current Affairs Hindi PDF Download

Q.‘मिशन सागर’ के अंतर्गत दक्षिणी हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना जहाज़ जो अपने 55 दिनों के बाद कोच्चि (केरल) पहुँचा।
A) आईएनएस केसरी
B) आईएनएस विक्रांत
C) आईएनएस विजय
D) आईएनएस विराट

Q.‘भारत बायोटेक’ द्वारा भारत में विकसित पहली COVID-19 वैक्सीन जिस के मानव क्लीनिकल परीक्षण के लिये ‘ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया’ द्वारा अनुमति दे दी गई है।
A) ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN)
B) कोहेक्सोथिन
C) कोविथयामिन
D) कोविसिटिलीन

Q.हाल ही में भारत व …….. ने 600 मेगावाट क्षमता वाली खोलोंगछु जलविद्युत परियोजना हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किये।
A) श्रीलंका
B) नेपाल
C)भूटान
D)म्यांमार
Q.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस को एक बार पुनः अटॉर्नी जनरल (Attorney General-AG) के पद पर नियुक्त कर दिया है।
A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
B) जस्टिस आर लोढा
C) केके वेणुगोपाल
D) इनमें से कोई नहीं

Q. कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिये किस राज्य ने ‘किल कोरोना अभियान’की शुरुआत की
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)मध्य प्रदेश
D)आंध्र प्रदेश

Q. COVID-19 राहत प्रयासों, मोबाइल टेस्टिंग पहल से लोकहितैषी कार्यों के लिए किसे BET Humanitarian Award 2020 से सम्मानित किया गया है
A) लियोनेल मेसी
B) रोजर फेडरर
C) पॉपस्टार बेयॉन्से
D)इनमे से कोई नहीं

Q.जर्मनी के पूर्व फुटबॉलर जिस ने फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है
A) मारियो गोमेज़
B) रोजर फेडरर
C) पॉपस्टार बेयॉन्से
D)इनमे से कोई नहीं

Q. पिथौरागढ़ जिले में कुमाऊँ के मुनस्यारी में भारत का पहला ‘कवक पार्क’ (lichen park) विकसित किया है।, यह किस राज्य में है ?
A) उत्तराखंड
B)कर्नाटक
C) मणिपुर
D) मेघालय

Q.हर साल किस दिन को विश्व स्तर पर International Asteroid Day यानि अंतर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह अथवा एस्टॉरायड दिवस मनाया जाता है
A) 28 जून
B) 29 जून
C) 30 जून
D) 1 जुलाई

Q. केंद्र सरकार ने भारत-चीन तनाव के बीच टिकटॉक समेत जितने चीन मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है-
A) 59
B) 67
C) 58
D) 62

Today Quiz
Q. निम्न में से किसने कोविड-19 बचाव के लिए ऑपरेशन शिल्ड लॉन्च किया है
A)हरियाणा
B) गुजरात
C) नई दिल्ली
D) मध्य प्रदेश

Download PDF With Answer

Leave a Reply