19 October 2020 Daily Current Affairs PDF Download

Q.पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 89वीं जयंती मनाने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने हाल ही में कौनसा अभियान शुरू किया।
A) कपिला ( KAPILA )
B) कलाम (KALAM)
C) सुफलायम
D) इनमे से कोई नहीं

Q. वेलहंगर लाइफ और कंसर्न वर्ल्डवाइड द्वारा संयुक्त रूप से तैयार ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2020 में भारत 107 देशों में कोनसे स्थान पर है।
A) 94वें
B) 95वें
C) 96वें
D) 97 वें

Q.भारत ने ओडिशा के एक परीक्षण केंद्र में हाल ही में परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश में विकसित किस मिसाइल का सफल रात्रिकालीन परीक्षण किया है?
A)अग्नि-1
B)पृथ्वी-1
C)अग्नि-2
D)पृथ्वी-2

Q.योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में “मिशन शक्ति अभियान” शुरु किया साथ ही उन्होंने अब पुलिस भर्ती में कितने प्रतिशत भर्ती महिलाओ के लिए निर्धारित की है?
A)10 प्रतिशत
B)20 प्रतिशत
C)30 प्रतिशत
D)40 प्रतिशत

Q.18 अक्टूबर को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व विज्ञान दिवस
B)विश्व मानसिक रोग दिवस
C)विश्व रजोनिवृत्ति दिवस
D)विश्व समझोता दिवस.

 

Q.हाल ही में किस देश ने शंघाई सहयोग संगठन-एससीओ के न्याय मंत्रियों के वचुर्अल शिखर सम्मेलन का आयोजन किया है?
A)जापान
B)चीन
C)भारत
D)भूटान

 

Q.‘इंडिया-इंटरनेशनल फूड एंड एग्री’ सप्ताह मनाया जाता हैः
A) 16-22 अक्टूबर
B) 2-8 अक्टूबर
C) 14-20 अक्टूबर
D) 24-30 अक्टूबर

Q.किस केंद्रीय मंत्रालय ने ‘अन्न देवो भव’ अभियान आरंभ किया है?
A) कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
B) खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्रालय
C) उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
D) श्रम एवं नियोजन मंत्रालय

 

Q.वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2020 में ‘अत्यधिक प्रशंसित’ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
A) राधिका रामास्वामी
B) अतुल कास्बेकर
C) ऐश्वर्या श्रीधर
D) रघु राय

Q.पहली बार वैज्ञानिकों ने किस पदार्थ में कमरे के तापमान पर अतिचालकता प्राप्त करने में सफलता हासिल की है?
A) कार्बोनेसियस सल्फर हाइड्राइड
B) कार्बोनेसियस कैल्सियम फ्लुओराइड
C) कार्बोनेसियस बेरिलियम हाइड्राइड
D) कार्बोनेसियस सल्फर फ्लुओराइड

Today Quiz
Q. बीते महीने नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तत्परता सूचकांक में कौनसा राज्य प्रथम स्थान पर रहा है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C) राजस्थान
D) केरल

Download PDF With Answer

Leave a Reply