19 june 2022 daily current affairs pdf

Q: भारत ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए किस को 100 मिलियन अमरीकी डालर की ऋण सहायता (Line of Credit) प्रदान की है।
A) नेपाल
B) भूटान
C)श्रीलंका
D)म्यानमार

Q: भारत सरकार ने किस को विश्व व्यापार संगठन में भारत के स्थायी मिशन में तीन साल के लिए काउंसलर नियुक्त किया है
A) आशीष चांदोरकर
B) रमेश मजूमदार
C) संजय महंटी
D) रूपा पारीकर

Q: इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस (IEP) सिडनी द्वारा घोषित वैश्विक शांति सूचकांक (GPI) 2024 के संदर्भ मे सही कथन चुने
A) यह सूचकांक का 15 वां संस्करण था
B) आइसलैंड दुनिया का सबसे शांतिपूर्ण देश बना हुआ है
C)भारत दुनिया का 135वां सबसे शांतिपूर्ण देश है
D) उपरोक्त सभी सही है

Q: 18 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)वर्ल्ड पोस्ट डे
B)वर्ल्ड साइंस डे
C)ऑटिस्टिक प्राइड डे
D)वर्ल्ड नो टोबाको डे

 

Q: आसियान रक्षा मंत्रियों की प्लस बैठक (एडीएमएम) में कौन सा देश शामिल नहीं है?
(a) यूएसए
(b) रूस
(c) भारत
(d) पाकिस्तान

 

Q:: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के नए मुख्य अभियोजक के रूप में किसने शपथ ली है?
(a) हरीश साल्वे
(b) करीम खान
(c) मेरिक गारलैंड
(d) शाहिद अंसारी

Q: केंद्र ने किस उद्देश्य से जून 2024 में आईटी आधारित स्मार्ट एनफोर्समेंट ऐप (Smart Enforcement App) का अनावरण किया?
(a) उर्वरक सब्सिडी की निगरानी के लिए
(b) खाद्यान्न वितरण की निगरानी के लिए
(c) रसद लागत को कम करने के लिए
(d) जीएसटी कार्यान्वयन की निगरानी के लिए

Q: जून 2024 में किस संस्थान ने ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालयों के आभासी सम्मेलन की मेजबानी की?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी चेन्नई
(d) आईआईटी रोपड़

Q:: सरकार ने ऑर्डनेन्स फैक्ट्री बोर्ड (Ordnance Factory Board) को कितने अलग-अलग कॉर्पोरेट संस्थाओं में विभाजित करने का निर्णय लिया है?
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) दस

Q:: ईस्ट कोस्ट इकोनॉमिक कॉरिडोर (ECEC) के विकास में भारत सरकार का प्रमुख भागीदार कौन सा संस्थान है?
(a) विश्व बैंक
(b) एशियाई विकास बैंक
(c) न्यू डेवलपमेंट बैंक
(d) एशियाई इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश बैंक

Today Quiz
Q. बीते दिनों भारत ने किस देश के सैन्य बलों के साथ वज्र प्रहार नामक सैन्य अभ्यास का आयोजन किया था
A) चीन
B) रूस
C)अमेरिका
D)जापान

Download PDF With Answer

Leave a Reply