18 sept 2022 daily current affairs pdf

Q: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग हेतु किस के साथ हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है।
A) चीन
B) जापान
C) रूस
D) इटली

Q: हाल ही में गूगल ने मिचियो सुजीमुरा पर डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया। मिचियो सुजीमुर कौन थीं।
A) भारतीय पत्रकार
B) लेखक
C) कलाकार
D)जापानी वैज्ञानिक

Q: किस संगठन के साथ, नीति आयोग ने शून्य प्रदूषण वाले डिलीवरी वाहनों के लिए ‘शून्य’ अभियान शुरू करने के लिए भागीदारी की है?
A) आईआईटी खड़गपुर
B) आईआईएम बेंगलुरु
C) रॉकी माउंटेन इंस्टीट्यूट
D) डीआरडीओ

Q: भारत के प्रसिद्ध खिलाडी भबानी रॉय का संबंध किस खेल से था, जिनका हाल ही में निधन हो गया।
A) फुटबॉल
B) क्रिकेट
C) हॉकी
D) बॉलीबाल

Q: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा को कितने साल के लिए दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के नए लोकपाल सह नैतिकता अधिकारी चुना है?
A) 1 साल
B) 2 साल
C) 3 साल
D) 4 साल

Q: विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (World Patient Safety Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A) 10 जनवरी
B) 17 सितंबर
C) 12 मार्च
D) 25 अगस्त

Q: आम आदमी पार्टी ने किस राज्य में ‘सेल्फी विद टेंपल’ अभियान की शुरुआत की है?
A) उत्तराखंड
B) बिहार
C) दिल्ली
D) पंजाब

Q: एनसीआरबी के अनुसार वर्ष 2020 में किस राज्य में पर्यावरण से संबंधित अपराधों के सर्वाधिक मामले दर्ज किये गए ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तमिलनाडु
(c) ओडिशा
(d) केरल

Q: यूनेस्को किंग सेजोंग साक्षरता पुरस्कार 2024 किस संस्थान ने जीता है?
(a) इग्नू
(b) एनआईओएस(NIOS)
(c) एनसीईआरटी(NCERT)
(d) आरएससीआईटी (RSCIT)

Q: भारत के किस खिलाड़ी ने हाल ही में लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया है?
A) आदित्य मेहता
B) सौरव कोठारी
C) यासीन मर्चेंट
D) पंकज आडवाणी

Q: सितंबर 2024 में किस देश ने अपनी पहली लंबी दूरी की क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया?
(a) ईरान
(b) उत्तर कोरिया
(c) पाकिस्तान
(d) संयुक्त अरब अमीरात

Q: तीन भारतीय गांवों को यूएनडब्ल्यूटीओ द्वारा ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांवों’ के लिए नामित किया है। कौन सा गांव उन तीन गांवों में शामिल नहीं है?
(a) लधपुरा खास, मध्य प्रदेश
(b) कोंगथोंग, मेघालय
(c) पोचमपल्ली, आंध्र प्रदेश
(d) मलाणा, हिमाचल प्रदेश।

Q: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के बाद निम्न में से किस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की है?
A)टी-20 फॉर्मेट
B)टेस्ट क्रिकेट
C) वनडे क्रिकेट
D) इनमें से कोई नहीं

Q: हाल में खबरों में रहा एलएएसआई (LASI) अध्ययन किससे संबंधित है?
(a) बाल स्वास्थ्य
(b) कौशल विकास
(c) भारत में प्रवासन
(d) वृद्धावस्था

Q: टी+1 और टी+2 सिस्टम हाल में चर्चा में रहे। ये किससे संबंधित हैं?
(a) एमएसएमई को बैंक क्रेडिट
(b) मृदा स्वास्थ्य
(c) शेयर बाजार
(d) निर्यात-आयात

Today Quiz
Q: निम्न में से कौन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के नए सचिव बने हैं
A) श्रीकांत वर्मा
B) अनूप चंद
C) सुशील गोयल
D) अपूर्व चंद्र

Download PDF With Answer

Leave a Reply