18 june 2022 daily current affairs pdf download

Q:: हाल ही में भारतीय नौसेना और रॉयल थाई नौसेना के बीच भारत-थाईलैंड समन्वित गश्ती (इंडो-थाई कॉर्पेट) के 31वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया गया।
A)अंडमान सागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) हिंद महासागर
D) इनमें से कोई नहीं

Q: किस संगठन और भारत सरकार ने तमिलनाडु में चेन्नई-कन्याकुमारी औद्योगिक कॉरिडोर (CKIC) में परिवहन कनेक्टिविटी में सुधार और औद्योगिक विकास की सुविधा के लिए $484 मिलियन के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.
A) विश्व बैंक
B) यूनेस्को
C) यूनिसेफ
D) एशियाई विकास बैंक
Q: भारतीय मूल के किस अमेरिकी नागरिक को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपना नया चेयरमैन नियुक्त किया है?
A) सुंदर पिचाई
B) शिव नाडार
C) सत्या नडेला
D) अनंत गुप्ता

Q: 17 जून को विश्वभर में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
A)विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस
B)विश्व टीबी रोकथाम दिवस
C)विश्व विज्ञान दिवस
D)विश्व डाक सेवा दिवस

 

Q: ज़ियोन-अ चाना या जिओंघाका, जो विश्व के सबसे बड़े परिवार के मुखिया थे, का हाल ही में किस राज्य में निधन हो गया?
(a) लद्दाख
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नागालैंड
(d) मिजोरम

Q: हाल में किन दो राज्यों में तुलु को राजभाषा का दर्जा देने की मांग को लेकर एक ट्विटर अभियान शुरू किया गया?
(a) मणिपुर और मिजोरम
(b) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड
(c) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना
(d) कर्नाटक और केरल

Q: केंद्रीय एथलीट इंजरी मैनेजमेंट सिस्टम (सीएआईएमएस) किस केंद्रीय मंत्रालय ने लॉन्च किया?
(a) युवा मामले और खेल मंत्रालय
(b) स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
(c) आयुष मंत्रालय
(d) विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय

Q: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारत बिल पेमेंट सिस्टम में ‘मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज’ को किस श्रेणी के रूप में अनुमति देने का निर्णय लिया है?
(a) कस्टमर
(b) फास्ट
(b) बिलर
(d) नेक्स्ट

Q: नेशनल मेरीटाइम हेरिटेज काम्प्लेक्स कहां विकसित किया जाएगा?
(a) कांचीपुरम
(b) कन्याकुमारी
(c) लोथल
(d) पारादीप

 

Today Quiz
Q. बीते दिनों चर्चा मे रहा नवेगांव नागझिरा टाइगर रिजर्व किस राज्य में स्थित है
A)केरल
B)तमिलनाडु
C) महाराष्ट्र
D) कर्नाटक

Download PDF With Answer

Leave a Reply