18-19 मई 2020 करंट अफेयर्स, Daily Current Affairs, Hindi Current gk, Today News,Aaj ki News, May Current

Q. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ‘अम्फान’ (Amphan) को लेकर देश मे हाई अलर्ट जारी किया है, ये क्या है ?
A) विषाणु जनित रोग
B)जीवाणु जनित रोग
C)चक्रवाती तूफान
D) भूकंप

Q.किस दिन को विश्व भर में ‘विश्व दूरसंचार और सूचना सोसायटी दिवस ( WTISD) मनाया गया।
A) 15 मई
B)16 मई
C)17 मई
D)18 मई

Q.‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ (WHO) की 73वीं दो दिवसीय वार्षिक ‘विश्व स्वास्थ्य सभा’ का आयोजन कहा किया?
A) पेरिस
B)लंदन
C)जिनेवा
D)बीजिंग

Q.हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘राजीव गांधी किसान न्याय’ योजना शुरू करने का निर्णय लिया है।
A) हरियाणा
B)गुजरात
C) छत्तीसगढ़
D) मध्य प्रदेश

Q.सामाजिक विकास में संग्रहालयों की महत्त्वपूर्ण भूमिका को लेकर जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से विश्व भर में किस दिन को ‘अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ मनाया जाता है।
A) 15 मई
B) 16 मई
C) 17 मई
D) 18 मई

Q.किस दिन को देश भर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है।
A) 15 मई
B) 16 मई
C) 17 मई
D) 18 मई

Q.‘आईएनएलसीयू 57’ (INLCU L57) जिसे भारतीय नौसेना में शामिल किया गया, के संदर्भ में कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) यह लैंडिंग क्राफ्ट यूटिलिटी (एलसीयू) एमके-4 श्रेणी का सातवीं पोत है।
(b) इसका निर्माण गोवा शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है।
(c) यह एक एम्फिबियस पोत है।
(d) इसे पोर्ट ब्येलर में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया।

Q.चीनी साहित्यकार जिनकी पुस्तक “वुहान डायरी: डिस्पैचेज फ्रॉम ए क्वारंटाइन्ड सिटी” हाल ही प्रकाशित हुईं है
A) फांग फांग
B) लुइस सेंटिक्स
C) मार्टिन टाइलर
D) यान सुई कंटर

Q.बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज़ के साथ विवादास्पद पॉवर शेयरिंग डील के बाद, अपने पद पर किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में रिकॉर्ड पांचवीं बार जीत हासिल कर ली है.
A) इजराइल
B)ब्रिटेन
C)म्यानमार
D)ब्राजील

Q.जम्मू और कश्मीर सरकार द्वारा किसको जम्मू और कश्मीर बैंक का नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
A) जुबैर इकबाल
B) अब्दुल रफीक खान
C)मोहम्मद अरशद
D)अजीज खान

Q. हर साल किस दिन को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 15 मई
B) 16 मई
C) 17 मई
D) 18 मई

Today Quiz
Q. भारतीय वायुसेना ने मालदीव को 6.2 टन आवश्यक दवाई व उपकरण पहुंचाने हेतु कौन सा अभियान शुरू किया
A) मिशन मालदीव
B) मिशन संजीवनी
C) हेल्प टू मालदीव
D) इनमे से कोई नहीं

 

Download PDF With Answer

Leave a Reply