17 October 2020 Daily Current Affairs

Q.भारत की पहली ऑस्कर विजेता और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर भानु अथैया का 91 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।, इन्हे किस के लिए ऑस्कर मिला था
A) गाँधी
B) देवदास
C) रक्षक
D) मसाल

Q.किस कंपनी द्वारा विकसित न्यू शेपर्ड राॅकेट सिस्टम ने हाल ही में अपना 7वाँ परीक्षण पूरा कर लिया है।
A) ब्लू ओरिजिन
B) नासा
C) इसरो
D) स्पेसएक्स

Q.ग्लोबल हैंडवाशिंग डे के अवसर पर किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “हाथ धोना, रोके कोरोना” अभियान का शुभारंभ किया
A) गुजरात
B) हरियाणा
C) उत्तर प्रदेश
D) राजस्थान

Q. किस दिन को विश्व खाद्य दिवस के रूप में मनाया जाता है।
A) 15 अक्टूबर
B)16 अक्टूबर
C)17 अक्टूबर
D)18 अक्टूबर

Q.”गुजरात की कोकिला” कही जाने वाली जानी-मानी गायिका जिन का हाल ही COVID-19 के कारण निधन हो गया
A) मनभरी देवी
B) कौशल शर्मा
C) कौमुदी मुंशी
D) सीमा बैरागी

 

Q.नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (NTPC) लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह का कार्यकाल कब तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।
A) 31 जुलाई 2025
B) 31 जुलाई 2024
C) 31 जुलाई 2024
D) 31 जुलाई 2024

Q.अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन की तीसरी बैठक में भारत और फ्रांस को कितने साल के कार्यकाल के लिए फिर से अध्यक्ष और सह-अध्यक्ष चुना गया है।
A) 2 साल
B) 3 साल
C) 4 साल
D) 5 साल

Q.भारत ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को जितने लाख डॉलर का योगदान दिया है-
A) 15 लाख डॉलर
B) 20 लाख डॉलर
C) 30 लाख डॉलर
D) 10 लाख डॉलर

Q.आईपीएल में किस टीम के खिलाडी एनरिच नॉर्त्जे ने आईपीएल में सबसे तेज 156.22 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेकने का रिकॉर्ड बनाया है?
A)चेन्नई सुपरकिंग्स
B)राजस्थान रॉयल्स
C)मुंबई इण्डियन
D)दिल्ली कैपिटल्स

Q.इनमे से किस देश के राष्ट्रपति सोरोनबाये जेनेबेकोव ने हाल ही में राजनीतिक अशांति के बीच अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है?
A)अफगानिस्तान
B)उजिस्तान
C)किर्गिजस्तान
D)स्पेन

Today Quiz
Q. हरियाली को बढ़ावा देने के लिए किस राज्य सरकार द्वारा आई हरियाली नामक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है
A)हरियाणा
B)गुजरात
C)पंजाब
D) राजस्थान

Download PDF With Answer

Leave a Reply