16th May 2020 Daily Current Affairs Hindi PDF Downlaod

Q.‘सीओबीएएस 6800 परीक्षण मशीन’ (COBAS 6800 Testing Machine) राष्ट्र को समर्पित की।, इसका उपयोग क्या है
A) प्रदूषण मापन
B) Covid-19 परीक्षण
C) मलेरिया टेस्ट
D) इनमे से कोई नहीं

Q.सरकार द्वारा एक ई-गवर्नेंस प्लेटफॉर्म ‘समर्थ’ (SAMARTH) विकसित किया है। जिसका मकसद ?
A) गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
B) covid-19 पर रोक
C) प्रदूषण कम करना
D) इनमे कोई नहीं

Q.प्रत्येक वर्ष किस दिन को वैश्विक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है
A) 12 मई
B) 13 मई
C) 14 मई
D) 15 मई

Q.किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने विश्व का पहला ‘सी-ककंबर कंजरवेशन रिजर्व’ स्थापित किया है?
(a) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(b) लक्षद्वीप
(c) ओडिशा
(d) गुजरात

Q.हाल ही सम्पन्न दूसरी जी-20 वर्चुअल व्यापार व निवेश मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
A) राजनाथ सिंह
B)पीयूष गोयल
C) नरेंद्र मोदी
D) अमित शाह

Q.संयुक्त राष्ट्र ने हाल ही में वर्ल्ड इकोनॉमिक सिचुएशन एंड प्रॉस्पेक्ट्स रिपोर्ट, 2020 जारी की है। जिसमे भारत की अनुमानित जीडीपी कितनी बताई है
A) 1.2%
B) 2.5%
C)2.7%
D) 1.9%

Q.हाल ही प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर अभियान के साथ “वोकल फॉर लोकल” की भी घोषणा की। जिसका उद्देश्य
A)स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना
B) रोजगार को बढ़ावा
C) Covid-19 को रोकना
D) इनमे से कोई नहीं

Q.किस राज्य सरकार ने 6 जिलों की 50,000 एकड़ बंजर भूमि का इस्तेमाल करने के लिए ‘Matir Smristi’ योजना की शुरूआत की है।
A) पश्चिम बंगाल
B) बिहार
C) गुजरात
D) हरियाणा

Q. विश्व व्यापार संगठन (WTO) के प्रमुख जिन्होंने हाल ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया
A) रॉबर्टो अज़ेवेदो
B) लुको हेंड्रिक
C) तरिओ पेटिक
D) फीते जॉन मार्टिन

Q.COVID-19 महामारी को अधिकारिक रूप से रोकने वाला यूरोप का पहला राष्ट्र बन गया।
A) स्लोवेनिया
B) मंगोलिया
C) स्लोवाकिया
D) ईरान

Today Quiz
Q. भारतीय वायुसेना ने किस के साथ “इन्द्रधनुष युद्धाभ्यास ” का आयोजन किया था
A) इंग्लैंड
B) रूस
C) अमेरिका
D) जापान

Download pdf with answer

Leave a Reply