16-17 jan 2022 daily current affairs pdf

Q: बायोमेट्रिक-आधारित बैंकिंग भुगतान के लिए हाल ही में किस बैंक ने मिंकासुपे के साथ समझौता किया है?
A)बैंक ऑफ़ बड़ोदा
B)केनरा बैंक
C)बैंक ऑफ़ इंडिया
D)एक्सिस बैंक
Q: बधिरों की अखिल भारतीय खेल परिषद को किस राज्य में 2024 तक पहली विश्व बधिर टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप आयोजित करने की मंजूरी मिल गयी है?
A)गुजरात
B)महाराष्ट्र
C)केरल
D)पश्चिम बंगाल
Q: लेज़ीपे ने हाल ही में लेज़ीकार्ड लॉन्च करने के लिए किस बैंक के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है?
A)इंडियन बैंक
B)केनरा बैंक
C)यस बैंक
D)एसबीएम बैंक इंडिया
Q: हाल ही में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य का डीएसपी नियुक्त किया गया?
A. त्रिपुरा
B. असम
C. सिक्किम
D. अरुणाचल प्रदेश
Q: हाल ही में प्रधान मंत्री ने हर साल 16 जनवरी को किस दिवस (day) के रूप में मनाने की घोषणा की है?
A. सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती
B. नेशनल स्टार्ट-अप डे
C. ग्रीन हाउस डे
D. इनमे से कोई नहीं
Q: भारत में हर साल जवानों और भारतीय सेना की याद में किस दिन को सेना दिवस (Army Day) मनाया जाता है।
A) 13 जनवरी
B) 14 जनवरी
C)  15 जनवरी
D) 16 जनवरी
Q: कहाँ प्रत्येक वर्ष जनवरी अथवा नानकशाही कैलेंडर के अनुसार माघी मेले का आयोजन किया जाता है।
A) मुक्तसर, पंजाब
B) वाराणसी, उ. प्र.
C) अजमेर, राजस्थान
D) गुरुग्राम, हरियाणा
Q: भारत के रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने के लिये किस ने भारत में निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल के लिये भारत के साथ 375 मिलियन अमेरिकी डाॅलर का अनुबंध किया है।
A) चीन
B) रूस
C) नेपाल
D) फिलीपींस
Q: भारत ने किस को अपने घटते विदेशी भंडार के निर्माण और खाद्य आयात के लिए 900 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण की वित्तीय सहायता की घोषणा की है।
A) श्रीलंका
B) रूस
C) नेपाल
D) फिलीपींस
Q: हाल ही में व्हाट्सएप पर 80+ सेवाएं देने वाली देश की पहली नगर निकाय कौन बनी है?
A. भोपाल नगर निगम
B. मुंबई महानगरपालिका
C. लखनऊ नगर पालिका
D. इनमे से कोई नहीं
Q:: हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब रेलवे में गार्ड पद को किस नाम से जाना जाएगा?
A. रेल्वे प्रवासाची
B. रेल व्यवस्थापक
C. ट्रेन मैनेजर
D. इनमे से कोई नहीं
Q: इंडिया स्टेट ऑफ़ फारेस्ट रिपोर्ट 2021 के अनुसार क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे अधिक वन किस राज्य में है ?
A. महाराष्ट्र
B. मध्यप्रदेश
C. उत्तराखंड
D. उत्तरप्रदेश
Q: ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021’ के अनुसार देश का कुल वन एवं वृक्ष आच्छादन कितना है?
(a) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 21.89 प्रतिशत
(b) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 22.47 प्रतिशत
(c) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24.62 प्रतिशत
(d) कुल भौगोलिक क्षेत्र का 26.57 प्रतिशत
Q: ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. क्षेत्रफल के हिसाब से मध्य प्रदेश में देश का सबसे बड़ा वन क्षेत्र है।
2. कुल भौगोलिक क्षेत्र के प्रतिशत के रूप में वन आच्छादन के मामले में, मिजोरम में भारत में वन आच्छादन का उच्चतम प्रतिशत है।
3.भारत का कुल मैंग्रोव आवरण अब 4,992 वर्ग किमी. हो गया है।
4. उपरोक्त सभी सही है
Q: ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2021 के अनुसार वन क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज करने वाले तीन राज्य कौन से हैं?
(a) आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और ओडिशा
(b) असम, छत्तीसगढ़ और ओडिशा
(c) केरल, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़
(d) आंध्र प्रदेश, असम और मध्य प्रदेश
Q: भारत में 16वीं आधिकारिक क्वीन्स बैटन रिले के लिए “चेंजमेकर” और बैटन धारक के रूप में किसे चुना गया?
(a) नीरज चोपड़ा
(b) मीराबाई चानू
(c) पी वी सिंधु
(d) विनीशा उमाशंकर
Q: किस संगठन ने रेलवे परिसर में ‘एज डेटा सेंटर’ स्थापित करने की घोषणा की है?
(a) इंफोसिस
(b) इसरो
(c) रिलायंस जियो
(d) रेलटेल
Q: किस देश ने ‘व्हाइट स्वान’ नामक अपने नए रणनीतिक मिसाइल बमवर्षक का अनावरण किया है?
(a) इज़राइल
(b) कनाडा
(c) यूएसए
(d) रूस
Q:: किस राज्य की कुंभलंगी देश की पहली सैनिटरी-नैपकिन मुक्त पंचायत बन गई है?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) तमिलनाडु
Today Quiz
Q: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ( ICAR ) द्वारा शुरू की गई हरित धारा पहल का उद्देश्य क्या है
A) जल संरक्षण
B) भूमि संरक्षण
C) मीथेन उत्सर्जन में कटौती

D) बालिका सुरक्षा को बढ़ावा

Download PDF With Answer

Leave a Reply